नई दिल्लीः आज के दौर में लोग स्टाइलिश और दमदार कार खरीदना पसंद करते हैं. इस वक्त देश में सनरूफ कारें ट्रेंडिंग में हैं. तमाम कार निर्माता कंपनियां भी इन कारों को लगातार भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा यूनिट बेची जा सकें. इस साल भारत में कारों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. आज आपको कुछ ऐसी सनरूफ कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत कम है और उनके फीचर काफी जबरदस्त हैं.


Tata Nexon 


देश में टाटा मोटर्स एक अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी है. टाटा की कारें लोगों को खूब पसंद आती हैं. बाजार में इस वक्त टाटा की कई बेहतरीन कारें उपलब्ध हैं. इनमें टाटा नेक्सॉन एक सनरूफ कार है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. वैसे तो यह कार कई वेरिएंट में उपलब्ध है, लेकिन इसका XM वेरिएंट सनरूफ के साथ आता है. इसकी डिजाइन काफी अट्रैक्टिव हैैै इसकी डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है और कीमत करीब 9 लाख रुपए है.


Hyundai Venue


हुंडई की यह कार काफी शानदार है. यह कई वेरिएंट में सनरूफ के साथ बाजार में उतारी गई है. इनमें SX और SXO वेरिएंट शामिल हैं. इस कार में कई एडवांस सिस्टम और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. अगर आपका बजट ₹10 लाख तक है, तो यह कार आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है. इस कार की शुरुआती कीमत करीब ₹10 लाख है. यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ बाजार में उतारी गई है.


Kia Sonet 


सनरूफ कारों की बात हो और किया सोनेट का नाम ना आए यह हो नहीं सकता. सनरूफ कारों के मामले में सोनेट काफी अच्छी कार है. इसे देश में बड़े पैमाने पर खरीदा जा रहा है. कई एडवांस फीचर से लैस यह कार देखने में काफी स्टाइलिश लगती है. कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपए है. कार में बेहतरीन हेडलैंप दी गई हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI