Upcoming SUVs: भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये धमाकेदार SUVs, जानें इनकी डिटेल
Upcoming Cars: फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए भी वाहन निर्माता कंपनियों ने खासी तैयारियां की हैं. लॉन्चिंग का सिलसिला फेस्टिव सीजन से शुरू होकर साल के अंत तक चलेगा.
![Upcoming SUVs: भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये धमाकेदार SUVs, जानें इनकी डिटेल These SUVs are going to be launched in the Indian market soon, know their details Upcoming SUVs: भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये धमाकेदार SUVs, जानें इनकी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/c33ba4c2f4f1e51d41b52cb17b263947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming SUVs: भारत में अगले कुछ महीनों में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं. फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए भी वाहन निर्माता कंपनियों ने खासी तैयारियां की हैं. लॉन्चिंग का सिलसिला फेस्टिव सीजन से शुरू होकर साल के अंत तक चलेगा. हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ एसयूवी के बारे में जिन्हें इस महीने ही लॉन्च किया जा सकता है. जानते हैं इन आने वाली कारों के बारे में:-
Citroen C3 :
- Citroen नई C3 सब-4 मीटर SUV भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी.
- मीडिया की कुछ खबरों के मुताबिक सिंतबर महीने में ही इस कार को बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.
- इसे CMP (कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर तैयार किया गया है.
- भारत-स्पेक मॉडल में 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 130bhp तक की पावर प्रोड्यूस कर सकता है.
- यह फ्लेक्स-फ्यूल सिस्टम की सुविधा वाली भारत की पहली कार हो सकती है, जो कि 27% से शुरू होकर पूरी तरह से जैव ईंधन पर इथेनॉल मिश्रणों के साथ 2L पेट्रोल इंजन की सुविधा के लिए अनुकूल है.
Volkswagen Taigun :
- फॉक्सवैगन ताइगुन कॉम्पैक्ट एसयूवी को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा.
- नया मॉडल फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा जो स्कोडा कुशाक को भी रेखांकित करता है.
- दो इंजन ऑप्शन के साथ ये आएगी.
- लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, जो 113bhp की पावर जनरेट करेगी.
- दूसरा- 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 147bhp की पॉवर जनरेट कर पाएगा.
MG Astor :
- MG Astor मिड-साइज़ SUV को भी इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है.
- नया मॉडल मूल रूप से ZS EV का पेट्रोल संस्करण है.
- नई एस्टोर मिड-साइज़ एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है.
- एक 120bhp, 5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 163bhp, 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल. मै
- नुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प ऑफर पर होंगे.
यह भी पढ़ें:
Skoda Auto इस साल भारत में 30 'कॉम्पैक्ट वर्कशॉप' का लगाएगी सेटअप, ऐसे मिलेगी बेहतर सर्विस
Ford की पूरी तरह से नहीं होगी भारत से छुट्टी, इन गाड़ियों के इंपोर्ट के जरिए जारी रहेगा कारोबार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)