पिछले कुछ समय से भारत में SUVs कारों की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है, इसकी वजह है कि कार कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कार पेश कर रही हैं. वहीं इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के लिए राहतभरी खबर ये है कि कोरोनाकाल में एक बार फिर कारों की बिक्री बढ़ी है, फेस्टिव सीजन से पहले बाजार में कई एसयूवी ने बंपर बिक्री की है. इन्हें ग्राहकों का खूब प्यार मिल रहा है. आइए जानते हैं कि अगस्त में किस एसयूवी की कीतनी बिक्री हुई. 


Vitara Brezza 
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की वन ऑफ द बेस्ट सेलिंग कार कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने कमाई के मामले में सभी एसयूवी को पीछे छोड़ दिया है. पिछले महीने यानि अगस्त में कंपनी ने इस कार की कुल 12,906 यूनिट्स की सेल की. वहीं पिछले साल इसी महीने विटारा ब्रेजा की महज 6903 यूनिट्स ही बिकीं थी. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है. 


Hyundai Creta 
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Hyundai Creta ने हर बार कि तरह इस बार भी अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज करवाया है. इस मिड-साइज एसयूवी की पिछले महीने यानि अगस्त 2021 में की करीब 12,597 यूनिट्स की सेल हुई. वहीं साल 2020 के अगस्त महीने की बात करें तो इस महीने में इसकी 11,758 यूनिट्स की सेल हुई थी. पिछले एक साल में इसकी बिक्री में सात फीसदी का इजाफा हुआ है.  


Tata Nexon 
इस लिस्ट में अगला नाम है टाटा मोटर्स की Tata Nexon का. अगस्त 2021 में इस पॉपुलर एसयूवी ने 10,006 यूनिट्स की सेल की है. वहीं साल 2020 में Nexon की कुल 5179 यूनिट्स की सेल हुई थी. पिछले एक साल में टाटा की इस शानदार कार की बिक्री में 93 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस साल कंपनी ने इसका डार्क एडिशन भी बाजार में उतारा है.


ये भी पढ़ें


Tata Motors New Outlet: टाटा मोटर्स ने दक्षिण भारत में फैलाया अपना नेटवर्क, खोले 70 नए सेल्स आउटलेट


Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने अपने पांच मॉडल्स की 1.81 लाख कारों को बुलाया वापस, जानें क्यों किया ऐसा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI