देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस किया जा रहा है. कार निर्माता कंपनियां भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही हैं. फिलहाल देश में कई इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं, लेकिन इनमें कई मॉडल ऐसे हैं जो फुल चार्ज में काफी लम्बी दूरी तय करते हैं. इसलिए यहां हम आपके लिए उन्हीं मॉडल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो सिंगल चार्ज में सबसे ज्यादा दूरी तय जरते हैं.


Hyundai KONA
Hyundai की KONA इलेक्ट्रिक SUV इस समय भारत में मौजूदा अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तुलना में सबसे ज्यादा रेंज देती है. सिंगल चार्ज में KONA, 452 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 136ps की पावर और 395 Nm का टॉर्क देती है. DC फास्ट चार्जर की मदद से यह 57 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है. जबकि AC लेवल 2 चार्जर से यह 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है. KONA की कीमत 23.72 लाख रुपये से शुरू होती है.


MG ZS EV
MG ZS EV शानदार इलेक्ट्रिक SUV है जोकि बेहतर स्पेस के साथ आती है. सिंगल फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक की दूसरी तय कर सकती है. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 143ps की पावर और 353Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. फास्ट चार्जर की मदद से यह 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. ZS EV की कीमत 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है.


Tata Nexon EV
टाटा मोटर्स की Nexon EV एक लोकप्रिय SUV है. इस समय यह देश में फुल चार्ज पर सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली यह तीसरी SUV है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर 312 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 129PS की पावर और 245 Nm का टॉर्क देती है. फास्ट चार्जर से यह 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज होती है. और इसकी क्किमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है.


ये भी पढ़ें


ये हैं टॉप सीएनजी कार, मिलेगा 33.54 किमी तक का माइलेज मात्र डेढ़ रुपए प्रति किलोमीटर से कम के खर्च पर

Tata Motors अपनी इन कारों पर दे रही 80,000 रुपये तक का फायदा, ये कंपनी भी दे रही छूट

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI