SUVs Under 10 Lakh Budget with CNG: अब तक ग्राहक, घरेलू बाजार में मौजूद अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस, बड़े केबिन और पेट्रोल-डीजल के साथ आने वाली एसयूवी खरीदना पसंद करता था. लेकिन अब बाजार में लगातार एसयूवी गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है, जिसके चलते इन्हें बनाने वाली कंपनियां अपनी एसयूवी में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट की पेशकश कर रहीं हैं. आगे हम 10 लाख रुपये के बजट में आने वाली ऐसी ही तीन गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन पर आप विचार कर सकते हैं.
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सीएनजी
मारुति ने घरेलू बाजार में इसी साल अप्रैल में अपनी फ्रॉन्क्स एसयूवी को पेश किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के दो वेरिएंट सिग्मा और डेल्टा को सीएनजी से लैस किया है, जिनकी कीमत 8.42 लाख रुपये और 9.28 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज 28.51 किमी/किग्रा तक का है.
हुंडई एक्सटर सीएनजी सीएनजी
हुंडई मोटर ने भी हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. कंपनी ने इसके एस और एसएक्स वेरिएंट को सीएनजी ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत 8.24 लाख रुपये और 8.97 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है. हुंडई अपनी इस कार के लिए 27.1 किमी/किग्रा तक के माइलेज का दावा करती है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी
मारुति सुजुकी ने अपनी ब्रेजा को सीएनजी ऑप्शन के साथ मार्च 2023 में पेश किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 9.24 लाख रुपये है, जो 12.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. मारुति सुजुकी अपनी इस कार के लिए 25.51 किमी/किग्रा तक माइलेज देने का दावा करती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI