Road Safety Tips: अब दिनों-दिन गाड़ियों में लेटेस्ट और जबरदस्त टेक्नोलॉजी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में ब्रेक फेल जैसी घटनाएं ना के बराबर हो गयीं हैं, लेकिन कार है तो एक मशीन ही. इसलिए अगर कभी इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ जाये, जब आपकी गाड़ी के ब्रेक काम करना बंद कर दें, तब घबराने की बजाय दिमाग को शांत रखकर इन टिप्स को फॉलो करने से आप अपनी कार को काबू कर सकते हैं.


अपने आप को शांत रखें


अगर कभी आपको इस स्थिति का सामना करना पड़े कि, आपकी कार के ब्रेक काम ही नहीं कर रहे. ऐसे समय आपको एकदम से घबराने की बजाय, खुद को शांत रखना होगा. ताकि आप इस परेशानी से बाहर निकलने का रास्ता तलाश सकें.


कार को बीच सड़क से हटाएं


जब भी आपको लगे की आपकी कार की ब्रेक्स ने काम करना बंद कर दिया है और आपकी कार सड़क के बच्चों बीच है. तब आपको सबसे पहला काम अपनी कार को सुरक्षित साइड लेन में लेने का है. जिसके लिए तुरंत इंडिकेटर दे दें और आपके पीछे कोई गाड़ी न होने पर अपनी कार को साइड लेन में ले आएं.


ब्रेक को बार-बार दबाएं  


जब ब्रेक बिलुकल ही काम करना छोड़ गए हैं, ऐसी स्थिति में आप बार-बार ब्रेक को दबाकर हाइड्रोलिक प्रेशर बनाने का काम कर सकते हैं. जिससे कई बार हल्के ब्रेक लगने लगते हैं, जोकि कुछ राहत देने का काम करते हैं.


हैंड ब्रेक यूज करें


हैंड ब्रेक का प्रयोग कर कार को कंट्रोल करना काफी खतरे भरा हो सकता है, क्योंकि तेज स्पीड पर इसका प्रयोग किसी हादसे का भी कारन बन सकता है. इसलिए जब कार की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा से कम हो, तब धीरे धीरे इसका प्रयोग कर कार को काबू किया जा सकता है.


डाउनशिफ्ट से बन जाएगी बात


मैनुअल गाड़ी में डाउनशिफ्ट का प्रयोग किया जा सकता है. डाउनशिफ्ट का मतलब कार के गियर को एक-एक कर के कम कर न्यूट्रल कर देना. जिससे कार बिना किसी दिक्कत के धीमी होकर रुक जाती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरुरी है, कि एक बार में दो गियर कम नहीं करने हैं.


यह भी पढ़ें- Driving Range Increasing Tips: इन टिप्स को फॉलो कर अपनी इलेक्ट्रिक कार की बढ़ा सकते हैं ड्राइविंग रेंज, यकीन न हो तो ट्राई कर के देख लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI