कम वक्त में भारतीय बाजार में अपनी पहचान बनाने वाली साउथ कोरियन कंपनी Kia ने अपनी कार Kia Seltos और Kia Sonet के एक-एक वेरिएंट को बंद करने का फैसला किया है. किआ सेल्टोस के HTX Plus AT 1.5 डीजल वेरिएंट और किआ सोनेट के HTK Plus ऑटोमैटिक वेरिएंट का प्रोडक्शन बंद कर रही है.


ये वेरिएंट होंगे बंद
एक रिपोर्ट की मानें कंपनी इस महीने से किआ सेल्टोस HTX Plus 1.5-लीटर AT वेरिएंट और किआ सोनेट के HTK Plus 1.0-लीटर पेट्रोल डीसीटी, HTK Plus 1.5-लीटर डीजल AT के लिए बुकिंग नहीं लेगी. इन वेरिएंट की बुकिंग 15 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी.


इस वजह से बंद हो रहे ये वेरिएंट्स
किआ मोटर्स ने इन दोनों वेरिएंट्स को बंद करने का फैसला फीडबैक और ट्रेंड को देखते हुए लिया है. लेकिन कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि जिसने 31 मार्च तक बुकिंग करवाई है उसे कार की डिलीवरी दी जाएगी. वहीं जल्द ही कंपनी इन दोनों वेरिएंट्स की मैन्युफैक्चरिंग भी जल्द ही बंद कर देगी.


इन कारों से है मुकाबला
किआ की इन दोनों का कारों के वेरिएंट्स का भारतीय ऑटो बाजार में कई कारों से मुकाबला है. इनमें Hyundai Creta, Maruti Suzuki S-Cross और Renault Duster जैसी कारें शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


15 लाख तक की कीमत में मिल रही हैं ये कारें, जानिए फीचर्स

अप्रैल 2021: भारत में लॉन्च होंगी ये टॉप 5 कार, जानें इनके बारे में

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI