Black Spots on Road: सडकों पर कौन सी जगहों को कहा जाता है ब्लैक स्पॉट, यहां से गुजरने पर क्यों होता है जान का खतरा, ऐसे समझिये
What is Black Spot on Roads: किसी भी सड़क पर मौजूद ऐसी जगह जो दुर्घटना के लिहाज से बेहद संवेदनशील और जहां बार-बार दुर्घटनायें होती रहती हों, ब्लैक स्पॉट घोषित कर दी जाती हैं.
Dangers of Black Spots on Roads: देश और दुनिया में वाहनों की होती भरमार, सड़क दुर्घटनाओं में होती बढ़ोत्तरी के आंकड़े, बहुत ही सतर्क और सावधानी से वाहन चलाने की तरफ इशारा करते हैं. लेकिन कहीं-कहीं सडकों पर कुछ जगह ऐसी होती हैं, जिन्हे ब्लैक स्पॉट के नाम जाना जाता है. जिनके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं.
किस जगह को कहा जाता है ब्लैक स्पॉट
किसी भी सड़क पर ऐसी कोई जगह, जहां बार-बार दुर्घटना होती है. उस जगह का नाम ब्लैक स्पॉट रख दिया जाता है. इसके लिए सरकार की तरफ से एक क्राइटेरिया बनाया गया है. जैसे किसी भी जगह (हाईवे , एक्सप्रेसवे) पर तीन साल में पांच हादसे होने पर या किसी स्थान पर तीन साल में दस मौत होने पर, उस जगह को (500 मीटर एरिया के दायरे में) ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया जाता है.
ऐसी जगह कही जाती हैं ब्लैक स्पॉट
कही-कहीं पर आपने देखा होगा कि, सड़क पर अचानक से ढलान आ जाता है या फिर ऐसी सड़क जिस पर ढलान के साथ-साथ चौराहे जैसी स्थिति भी बन रही हो. जिससे अचानक सामने आने वाले वाहन को देखना मुश्किल हो और उस जगह पर दुर्घटना घटती रहती हो, तो वो जगह ब्लैक स्पॉट कही जाती है.
देश में मौजूद ब्लैक स्पॉट्स
जानकारी के अनुसार, इस समय देश की सड़कों पर लगभग 5,803 ब्लैक स्पॉट हैं. जिसमें सबसे ज्यादा ब्लैक स्पॉट वाले राज्य तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक हैं. वहीं, सबसे ब्लैक स्पॉट वाले राज्यों में मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर और नगालैंड हैं. इन जगहों पर 2016 से 2018 के बीच में ही 79 हजार हादसे हुए, जिनमें 39 हजार से ज्यादा लोगों को जान गवानी पड़ी.