नई दिल्ली: बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनना काफी जरूरी होता है. यह किसी भी दुर्घटना की स्थिति में आपके सिर की हिफाजत करता है. कई लोग हेलमेट खरीदते वक्त सावधानी नहीं बरतते, जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है. आज आपको बताएंगे कि हेलमेट खरीदते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आपका हेलमेट अच्छी क्वालिटी का होगा, तो आप बाइक चलाते वक्त ज्यादा सुरक्षित रहेंगे.


पहनने में फिट आए 


हर व्यक्ति को ऐसा हेलमेट खरीदना चाहिए जो उसके सिर के साइज के हिसाब से फिट बैठ सके. अगर आप अपने साइड से बड़ा हेलमेट खरीद लेंगे तो उसे लगाकर बाइक चलाने में परेशानी आएगी. इसके अलावा यह आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है.


अच्छी तरह देख सकें


अगर आप हेलमेट खरीद रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसको लगाकर आपका बेहतर तरीके से देख सकें. कई हेलमेट के शीशे की क्वालिटी अच्छी नहीं होती और उससे आपको देखने में परेशानी आ सकती है. अगर आप हेलमेट से अच्छी तरह नहीं देख पा रहे हैं तो बाइक चलाने में काफी परेशानी आ सकती है.


ISI मार्क देखें 


हेलमेट खरीदते वक्त आप उस पर आईएसआई मार्क जरूर देखें. बाजार में उपलब्ध सभी हेलमेट वाली कंपनियां या दावा करती हैं कि वह सबसे सुरक्षित हेलमेट दे रही हैं लेकिन आईएसआई मार्क देखे बिना आपको यह नहीं खरीदना चाहिए. यह दिखाता है कि हेलमेट सभी जरूरी पहलुओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI