Car Tips: सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले इन जरूरी बातों को जान लें, वरना पछताएंगे
बजट कम होने की वजह से तमाम लोग सेकंड हैंड कार खरीदते हैं. लेकिन इस दौरान जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और कार के कागजात से लेकर कंडीशन तक चेक कर लेनी चाहिए.
![Car Tips: सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले इन जरूरी बातों को जान लें, वरना पछताएंगे Things to remember before buying a second hand car know car tricks Car Tips: सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले इन जरूरी बातों को जान लें, वरना पछताएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/27/f289c233de4500165f417b3145e9d2a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Tips: देश में इन दिनों सेकंड हैंड कार खरीदने का चलन बढ़ रहा है. जो लोग नई कार खरीदने में सक्षम नहीं हैं, वे सेकंड हैंड कार खरीदकर अपनी जरूरतों को पूरा कर लेते हैं. हालांकि इस दौरान सावधानी बरतना काफी जरूरी होता है. अगर आप जल्दबाजी करेंगे, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जो सेकंड हैंड कार खरीदते वक्त जरूर याद रखनी चाहिए.
इन 10 बातों को रखें याद
1. सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले आपको व्हीकल हिस्ट्री जरूर जान लेनी चाहिए. इससे आपको यह पता चल जाएगा कि कार से किसी तरह का कोई एक्सीडेंट तो नहीं हुआ. अगर इस तरह का कोई हादसा कार के साथ हुआ है, तो उसे खरीदने से बचना चाहिए.
2. आप कार के चारों तरफ घूमकर उसकी बॉडी को अच्छी तरह देख लें. कई बार डैमेज बॉडी पर पेंट कराकर बेचने की कोशिश की जाती है, जो आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है.
3. आप कार के अंदर बैठकर उसे एक बार जरूर चला कर देखें. इससे आपको कार का इंटीरियर, फ्रेम और इंजन की आवाज जैसी जानकारी मिल जाएगी. अगर कार का इंजन अच्छी कंडीशन का है, तो आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
4. कार खरीदते वक्त आप टायर्स की कंडीशन देखना भी ना भूलें. आज के जमाने में कारों के टायर्स काफी महंगे हो गए हैं, ऐसे में अच्छी कंडीशन के टायर वाली कार आपके लिए किफायती हो सकती है.
5. सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले उसका माइलेज जरूर चेक कर लें. अगर कार का माइलेज अच्छा नहीं है, तो आपकी जेब पर भारी पड़ेगा. ऐसे में आप माइलेज जरूर चेक कर लें.
7. अगर संभव हो तो आप सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले उसको किसी मैकेनिक से जरूर चेक करवा लें. इससे आपको उसकी एक्चुअल कंडीशन पता चल जाएगी. कोई खराबी है, तो भी आपको पता चल जाएगा.
8. कार खरीदने से पहले उसके सभी कागजात अच्छी तरह चेक कर लें. इसके अलावा कार को अपने नाम ट्रांसफर जरूर करवा लें. इंश्योरेंस में भी नाम बदलवाना काफी जरूरी होता है.
9. 15 साल से ज्यादा पुरानी कारों को देश के अधिकतर हिस्सों में चलाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में यह जरूर देख लें कि कार कितनी पुरानी है. ज्यादा पुरानी कार खरीदने से आपको कोई फायदा नहीं है.
10. सेकंड हैंड कार का आप एसी चलाकर भी अच्छी तरह चेक कर लें. गर्मियों में यह काफी जरूरी होता है. इसलिए इस पर भी काफी ध्यान दें.
यह पढ़ेंः Car Launch: Hyundai Alcazar इन फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, 16.3 लाख रुपये है कीमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)