स्कूटी खरीदने का है प्लान? जानिये टॉप 5 स्कूटर जिनका माइलेज है सबसे ज्यादा
कोरोना में आपको कम खर्च में खुद को सुरक्षित रखना है तो आपके लिए स्कूटी या स्कूटर खरीदना अच्छा विकल्प है. इससे आप कम पैसे में एक अच्छी सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं.
कोरोना टाइम में सड़कों पर ट्रैफिक काफी कम हो गया है. लोग जरुरत पड़ने पर ही बाहर जा रहे हैं और उसमें भी सबकी कोशिश है कि वो अपने व्हीकल से ही जायें. इतना ही नहीं पहले जहां कार से जाने पर घर के सभी मेंबर साथ जाते थे लेकिन अब बस घर का कोई एक ही आदमी काम से बाहर निकलता है. ऐसे में अकेले कार में जाने पर फ्यूल का काफी खर्चा होता है. अगर आप भी फ्यूल बचाने के लिये अच्छा माइलेज वाला स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बतायेंगे देश के टॉप 5 स्कूटर जिनका माइलेज 60 किलोमीटर तक है.
होंडा एक्टिवा 6जी
होंडा की एक्टिवा देश में सबसे पॉपुलर स्कूटी है. एक्टिवा ब्रांड स्कूटी में सबसे ज्यादा फेमस है. कंपनी ने होंडा एक्टिवा की बढ़ती डिमांड को देखते हुए न्यू जेनरेशन मॉडल होंडा एक्टिवा 6जी को इसी साल लॉन्च किया है. होंडा एक्टिवा 6जी के लुक और स्टाइल में काफी चेंज किये गये हैं. इस मॉडल में BS6 स्टैंडर्ड वाला 109cc का इंजन है और कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम टेक्नोलॉजी है. एक्टिवा 6जी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 64464 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 65964 रुपये तक जाती है. अगर माइलेज की बात करें तो ये स्कूटर आराम से 60 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. अगर आप होंडा का ही स्कूटर चाहते हैं तो इस मॉडल के अलावा होंडा की एक्टिवा 125 और होंडा डियो मॉडल का भी ऑप्शन है.
टीवीएस स्कूटी पेप प्लस
टीवीएस का नाम भी स्कूटर में अच्छा है. इस कंपनी का टीवीएस स्कूटी पेप एक अच्छा ऑप्शन है. इसकी कीमत 52554 रुपये से शुरू है और टॉप मॉडल की कीमत 53754 रुपये तक है. अगर माइलेज की बात करें तो ये 55 किलोमीटर तक आराम से माइलेज देता है. इस स्कूटर में BS6 87.8 cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन है. इस स्कूटर में भी फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम टेक्नोलॉजी है. अगर टीवीएस ब्रांड पर भरोसा है तो पेप प्लस स्कूटी के अलावा टीवीएस में एनटॉर्क और टीवीएस ज्यूपिटर भी ऑप्शन देखा जा सकता है.
सुजुकी एक्सेस 125
कारों के अलावा स्कूटर बनाने में भी सुज़ुकी का नाम है और इस कंपनी का सुजुकी एक्सेस 125 अच्छा मॉडल है. BS6 स्टैंडर्ड वाला सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन है. इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी और सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है. स्कूटर की कीमत 68800 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल 73400 रुपये तक जाता है. अगर माइलेज की बात करें तो ये 55 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.
हीरो माइस्ट्रो एज 125
बाइक के साथ साथ हीरो कंपनी के स्कूटर भी मार्केट में है. हीरो का माइस्ट्रो एज 125 स्कूटर काफी भरोसेमंद है. इस स्कूटर में BS6 स्टैंडर्ड वाला 125.6 cc 4 स्ट्रोक एयरकूल्ड इंजन है. इस स्कूटी में भी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी है अगर कीमत की बात करें तो इसका मॉडल 69250 रुपये शुरु है और टॉप मॉडल की कीमत 71450 रुपये है. ये स्कूटर 51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
यामहा फैसिनो 125
यामहा की बाइक के अलावा इस कंपनी की स्कूटी यामहा फैसिनो भी लोगों को पसंद आ रही है. इसकी कीमत 56 हजार से शुरु है और टॉप मॉडल की कीमत 62 हजार तक जाती है. ये स्कूटी करीब 60 किलोमीटर का माइलेज देती है. इसी का अपग्रेड मॉडल यामहा फैसिनो 125 है जिसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. इसमें 125cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी वाला इंजन है. अलग्रेड मॉडल का माइलेज भी करीब 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक जाता है.