फेस्टिव सीजन में बाइक के लिए हैं एक लाख से ज्यादा बजट तो इन सुपर बाइक्स पर डालें नजर
दीवाली के फेस्टिव सीजन में अगर आप स्पीड और शानदार लुक्स की बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं. ऐसे में बाइक की स्पीड के साथ ही उसके माइलेज से लेकर बाइक की बारीकियों को समझना भी जरूरी है.
फेस्टिव सीजन का दौर जारी है. इस दिवाली हर कोई अपनी पसंदीदा चीज को बाजार से खरीदने की जद्दोजहद में है. वहीं स्पीड और शानदार लुक्स की बाइक के शौकीन लोग बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं. ऐसे में आपको स्पोर्ट्स बाइक्स के साथ-साथ क्रूजर बाइक्स पर भी ध्यान देना चाहिए.
बदलते समय के साथ लोग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में पुरानी बाइक को पीछे छोड़ते हुए स्पीड बाइक के साथ खुद को एख गिफ्ट करने की सोच रहे हैं. ऐसे में बाइक की स्पीड के साथ ही उसके माइलेज से लेकर बाइक की बारीकियों को समझना भी जरूरी है. अगर आप हैवी इंजन वाली क्रूजर बाइक्स को पसंद कर रहे हैं तो आइए इस पर भी एक बार ध्यान दें.
Mahindra Mojo BS6 महिंद्रा की लंबे समय से अवेटेड बाइक बाजार में लॉन्च हो गई है. महिंद्रा मोजो की ब्लैक-पर्ल की एक्स-शोरूम कीमत 1,99,900 रुपये से शुरू होती है. जबकि गार्नेट ब्लैक पेंट कलर की महिंद्रा मोजो ग्राहकों के लिए 2.06 लाख रुपये की कीमत पर आएगी. मोजो में लंबी दूरी के सफर को आसान बनाने के लिए 6-स्पीड स्मूथ गियरबॉक्स लगाया है. वहीं इस सब के बाद बाइक का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्रेक, रेडियेटर, सस्पेंशन, बॉडी पैनल जैसे उपकरणों को बीएस4 मॉडल की तरह ही रखे गए हैं.
मोजो का बोल्ड हेडलैम्प, सिंगल-पीस सीट और इसमें 295 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टड इंजन लगाया गया है. जो 26.8 bhp की पॉवर और 30 Nm का टार्क प्रदान करता है.जो इसे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है.
Royal Enfield Meteor 350 बाइकर्स की शान की सवारी मानी जाने वाली रॉयल एनफील्ड ने अपने कुछ मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. कंपनी ने हाल ही में Royal Enfield Meteor 350 को लॉन्च करने जा रही है. इसमें 199.5cc सिंगल सिलिंडर इंजन लगा हुआ है. जिससे 9,500 आरपीएम पर 23.5 हॉर्सपावर की ताकत और 8,000 आरपीएम पर 18.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है. इसका स्लिक-शिफ्टिंग 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. Royal Enfield Meteor 350 को 1.65 लाख से 1.75 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.
Suzuki Intruder यह बाइक अपने डिजाइन की वजह से चर्चा में ज्यफ्दा रहती है. Intruder में 155cc का 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 13.6ps की पावर देता है और 13.8Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. और इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. Intruder 155 में स्विंग आर्म टाइप (मोनोशॉक) सस्पेंशन लगाया गया है. वहीं इस बाइक में में LED टेल लैंप लगाया गया है. इसके अलावा इस बाइक में स्मार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, LED टेल लैंप, शार्प ट्विन एग्जॉस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और सुजुकी इको परफॉर्मेंस (SEP) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. Suzuki Intruder की कीमत 1.20 लाख रुपये है.
Bajaj Pulsar NS 200 भारतीय बाजारों में Bajaj की Pulsar खास तौर पर स्पोर्ट्स बाइक के लिए जानी जाती है. Bajaj की Pulsar NS200 में कंपनी ने 199.5cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है. यह इंजन 9500 rpm पर 23.5hp का पावर और 8000 rpm पर 18.3Nm टॉर्क पैदा करता है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जिससे की इसे फूल रेस में चलाने पर कोई दिक्कत नहीं आती है. Pulsar NS200 में 280mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है. Pulsar NS200 एबीएस की एक्स शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है.
Bajaj Avenger Cruise 220 प्रीमियम क्रूज़ बाइक सेगमेंट में बजाज की Avenger Cruise 220 काफी पसंद की जाती है. इंजन की बात करें तो नई Avenger Cruise 220 BS6 में 220 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 18.7 bhp की पावर 8500 rpm पर और 17.5 Nm का टॉर्क 7000 rpm पर जनरेट करता है. पावर के मामले में यह अपने BS4 मॉडल से पीछे है जबकि इसमें अब ज्यादा टॉर्क समान था. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है.
इस बाइक में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्ब दिए हैं. इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स के साथ इसके रियर में ड्रम दिया है. इसके अलावा बाइक में स्टैंडर्ड सिंगल-चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है. Bajaj avenger cruise 220 की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 122,141 रुपए से शुरू होती है.