पिछले कुछ समय में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ी है. इसी को देखते हुए कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ तेजी से बढ़ रही हैं. इस सबके बीच आईआईटी हैदराबाद की इनक्यूबेटेड स्टार्टअप प्योर ईवी ने अपने नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठा दिया है. इस स्कूटर को एट्रेंस नियो नाम दिया गया है. माना जा रहा है कि ये स्कूटर एक दिसंबर 2020 को भारत में लॉन्च किया जाएगा.


​पांच सेकेंड में पकड़ेगी 40 KM की स्पीड
दावा किया गया है कि प्योर ईवी का एट्रेंस नियो महज पांच सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ेगी. इस स्कूटर में 2,500 Wh की बैटरी दी गई है, जो इको मोड में एक बार चार्ज करने पर 120 किमी तक चलेगी. कंपनी ने इस स्कूटर का की कीमत का भी खुलासा किया है. इसकी एक्स शोरूम की कीमत 75,999 रुपये तय की गई है.


ये प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुकी है कंपनी
बता दें कि हैदराबाद की इस कंपनी ने EPluto 7G, Epluto, Etrance, Etrance Plus और Etron plus लॉन्च किए हैं. यह स्टार्टअप कंपनी वर्तमान में 20 भारतीय राज्यों में 100 डीलरों के माध्यम से अपने स्कूटर बेचती है. कंपनी ने नेपाल में भी हाल ही में अपने प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. वहीं अब कंपनी का टार्गेट अपने मार्केट को आगे बढ़ाना है.


'किए गए हैं कई चेंज'
Pure के को-फाउंडर रोहित वडेरा ने बताया कि नए मॉडल में पावरट्रेन दक्षता में साथ कई चेंज किए गए हैं. इस स्कूटर को तेज पिकअप और ज्यादा रेंज के रूप में पेश किया जाएगा. इस स्कूटर को मुख्य रूप से उन युवाओं के लिए लॉन्च किया जाना है.


ये भी पढ़ें


मार्केट में जल्द दस्तक देंगी ये नई बाइक्स, जानें कीमत से लेकर इंजन तक सब कुछ

त्योहार पर डिमांड में रहे ये दो पहिया वाहन, जानिए टॉप 10 बेस्ट सेलिंग टू व्हीलर

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI