Toyota India- पिछले साल ही लेक्सस के सहयोग से Toyota कम्पनी ने फ्यूचर में अगले साल तक 16 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को पेश करने के प्रोजेक्ट की घोषणा की थी वहीं यह कम्पनी 2030 तक 30 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की फिराक में है. इसी प्रोजेक्ट के तहत Toyota कंपनी ने एक कॉम्पैक्ट क्रूजर कॉन्सेप्ट EV कार की पेशकश की जो 2022 कार डिजाइन अवॉर्ड की चैंपियन बनी. वहीं इस मुक़ाबले में पोर्शे मिशन आर, वोल्वो कॉन्सेप्ट रिचार्ज, ऑडी स्काई स्फीयर,पोलस्टार ओ 2, लेक्सस इलेक्ट्रिफाइड स्पोर्ट और आईईडी अल्पाइन ए 4810 जैसी कई कॉन्सेप्ट गाड़ियों को पेश किया गया था.


लुक- टोयोटा कॉम्पैक्ट क्रूजर EV को टोयोटा यूरोप डिजाइन डेवलपमेंट सेंटर द्वारा बनाया गया है, जो फ्रांस के नीस शहर में है वहीं इसको पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था. इसके डिजाइन को Toyota की फेमस लैंड क्रूजर मॉडल के फर्स्ट जेनेरेशन से प्रेरित होकर बनाया गया है. इस क्रूजर में आपको  रूफ में फ्लोटिंग इफेक्ट, ब्लैक-आउट ए-पिलर के लिए कंट्रास्ट रंग, भारी बॉडी क्लैडिंग और विंडो लाइन में किंक के साथ सी-पिलर भी देखने को मिलेगा वहीं क्रूजर EV के बैक साइड में टेलगेट पर टोयोटा लेटरिंग, स्क्वरिश LED लाइट्स, और खास रूफ रैक देखने को मिलेगा. इसके अलावा टायरों में लगे रेट्रो-स्टाइल वाले पहिये आपका ध्यान आकर्षित करते नज़र आयेंगे. 


फीचर्स- क्रूजर EV के फीचर्स के बारे में अभी कंपनी के द्वारा ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है. लेकिन अनुमान है कि यह कार टोयोटा के TNGA प्लेटफॉर्म के इलेक्ट्रिफाइड वर्जन पर बेस्ड हो सकती है. इस तरह यह कार आपको एक बड़ी bZ4x SUV  के रूप में देखने को मिल सकती है. इस क्रूज़र में मानक के रूप में ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ एक ड्यूल-मोटर सेट-अप होने की संभावना है. आपको बता दें कि फिलहाल यह एक कॉन्सेप्ट कार है. टोयोटा कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी आगामी सालों लॉन्च कर सकती है.


भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है यह गाड़ी- इन दिनों टोयोटा (Toyota) भारत में, 1 जुलाई को अपनी नई हाइब्रिड कार हाइराइडर (Toyota Hyryder) को लॉन्च करने की योजना बना रही है. वहीं यारिस क्रॉस हाइब्रिड मॉडल का पावरट्रेन आपको Toyota Hyryder में देखने को मिल सकता है. इस कार में आपको 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो बैटरी और 59kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर काम करता है. इस सेटअप के बारे में आपको बता दें कि यह ऑटोमेटिक रुप से हाइब्रिड और EV मोड के बीच स्विच करता है. ऐसा अनुमान है कि Toyota Hyryder 10.50 लाख रूपये की कीमत में भारत में पेश की जायेगी. भारत में यह कार Volkswagen Taigun, Nissan Kicks, Hyundai Creta, Kia Seltos और Skoda Kushaq को टक्कर देगी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI