बारिश के मौसम में कार की ऐसे करें केयर, अपनाएं ये जरूरी टिप्स
बारिश के मौसम में कार की खास देखभाल करनी पड़ती है. छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर इस मौसम में कार को खराब होने से बचा सकते हैं. आप इन टिप्स की मदद से अपनी कार की ज्यादा देखभाल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: इन दिनों देश में बारिश का दौर जारी है. उत्तर भारत में कई दिन से अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. बारिश के इस मौसम में कार को ज्यादा केयर की जरूरत होती है. बारिश के मौसम में कार की समय-समय पर सर्विस करवाते रहना चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि बारिश के मौसम में आपकी कार कोई दिक्कत न करे तो आपको कई बातों का ख्याल रखना होगा.
बारिश के मौसम सर्विस का रखें खास ध्यान
बारिश के मौसम की शुरुआत से पहले एक बार अपनी कार की सर्विस करवा लें. इस मौसम में अक्सर कारें कई बार दिक्कतें करती हैं. सर्विस करवाने के बाद अगर कार में कोई गड़बड़ होगी तो वो दूर हो जाएगी.
वाइपर
बरसात में कार चलाते समय वाइपर बहुत काम आते हैं. एक वाइपर ब्लेड को चेक कर लें और ये देख लें कि ये सही काम कर रहे हैं या नहीं. बारिश के मौसम में इनके बिना कार चलाना बेहद मुश्किल हो जाता है. इसके साथ ही वॉशर सिस्टम की भी जांच कर लें.
लाइट
बरसात के मौसम में कई बार दिन में भी अंधेरा छा जाता है और विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है. ऐसे में लाइट की जरूरत ज्यादा पड़ती है. गाड़ी की हैडलाइट्स को भी समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि बारिश में कोई दिक्कत न आए.
ब्रेक
बारिश के मौसम से पहले अपनी कार के ब्रेक भी चेक कर लें. ब्रेक पैड्स क्लीन करवा लें और नए ब्रेक शू लगवाएंगे तो ज्यादा बेहतर होगा. इसको लेकर लापरवाही बरतना रिस्की हो सकता है.
टायर
बरसात में सड़कों के भीगने के बाद उनमें फिसलन बढ़ जाती है. कार के टायर अगर घिस चुके हैं तो ये किसी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकते हैं. इसलिए मानसून से पहले ही अपनी कार के टायर बदलवा लें.
बैटरी
इस मौसम में देख लें कि क्या आपकी बैटरी ठीक से काम कर रही है या नहीं. अगर नहीं तो फौरन कार की बैटरी बदलवा लें. बारिश के मौसम में ये बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें
जल्द ही लॉन्च होगी रेनॉल्ट डस्टर 1.3 टर्बो पेट्रोल कार, जानें क्या है फीचर्स क्लच और गियर्स का ऐसे करें इस्तेमाल, बढ़ेगी माइलेज और इंजन होगा दुरुस्त