यह है भारत की सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बाइक, इसकी कीमत भी होश उड़ाने वाली है
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. अब तमिलनाडु के श्रीवरू मोटर्स ने सबसे ज्यादा स्पीड वाली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है. इस बाइक की स्पीड 123 किमी प्रति घंटा है और यह चार सेकंड में 60 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है.
तमिलनाडु के कोयंबटूर बेस्ड श्रीवरू मोटर्स ने भारत में अपनी प्राण इलेक्ट्रिक मोटर बाइक (Prana electric motorbike) लॉन्च की है. इसे कंपनी की वेबसाइट के जरिए 1,999 रुपये की टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है और इसकी डिलीवरी मार्च से शुरू होगी. यह स्पोर्टी लुक में है और इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसकी टॉप स्पीड 123 किमी प्रति घंटा तक है.
एसवीएम प्राण (SVM Prana) एक डबल क्रैडल स्टील ट्यूब फ्रेम पर बनी है और इसका लुक बहुत अच्छा है. इसमें ढलान वाला ईंधन टैंक, स्टेप अप सीट और एक डुअल-एलईडी हेडलैंप है. बाइक में 17 इंच के पहिये लगे हैं और वजन 165 किलोग्राम है. यह चार कलर मिस्ट्री ब्लैक, प्रोग्रेसिव ग्रीन, परफेक्ट व्हाइट, और पैशनेट रेड में उपलब्ध है.बाइक की कीमत इसे दो वेरिएंट मे लॉन्च किया गया है. प्राण बाइक के ग्रैंड वेरिएंट कीमत 2 लाख रुपये है जबकि एलीट वेरिएंट की कीमत 3 लाख रुपए है. फिलहाल इस बाइक पर 25,001 रुपये की छूट भी दी जा रही है. इसके साथ ही इसे 5,200 प्रति माह ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है.
पावर एंड परफॉर्मेंस एसवीएम प्राण में एक एयर कूल्ड बीएलडीसी मोटर 4.32kW और 7.2kW लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ दी गई है. बाइक का 4.32kW की बैटरी वाला ग्रैंड मॉडल चार्ज होने पर 126 किमी की अनुमानित रेंज देता है जबकि 7.2kW की बैटरी के साथ आने वाला एलीट वेरिएंट 225 किमी की रेंज देता है. यह बाइक केवल चार सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटा स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 123 किमी प्रति घंटा है.सेफ्टी एंड सस्पेंशन सेटअप इस बाइक में अच्छा सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है. साथ ही राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे और पीछे के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. यह चार ड्राइविंग मोड्स, प्रैक्टिस, ड्राइव, स्पोर्ट्स और रिवर्स के साथ आती है.
यह भी पढ़ें- होली के मौके पर घर लाएं शानदार कार, ये हैं 8 लाख से कम कीमत वाली सब-कॉम्पैक्ट कार
घूमने-फिरने का है शौक, तो खरीदें ज्यादा बूट स्पेस वाली कार, जानिए क्या हैं ऑप्शन