Bike Care Tips: क्या सर्दियों में आपकी बाइक बंद करने के बाद आती है टिक-टिक की आवाज? जान लें क्या है इसका कारण
Bike Maintenance Tips: जब भी बाइक को इतना चलाया जाता है. कि इसका साइलेंसर गर्म हो जाता है और बाइक को रोकने पर ये जैसे-जैसे ठंडा होता जाता है. इसमें से टिक-टिक की आवाज आनी शुरू हो जाती है.
Bike Tik-Tik Sound Reason: अगर आपने गौर किया हो तो, बाइक पर कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद जब आप बाइक को रोकते हैं. तो इसमें से कुछ देर तक टिक टिक जैसी आवाज आती रहती है. कई बार लोग इस आवाज को लेकर परेशान होने लगते हैं. आखिर ये आवाज क्यों आती है और ये बाइक के लिए सही है या नहीं. हम आगे इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि आप भी इस उलझन से छुटकारा पा पाएं.
कहां से आती है टिक-टिक कि आवाज
अधिकतर लोग इस बात से अनजान होते है, कि बाइक से आने वाली आवाज बाइक के इंजन से आती है. दरअसल, ये आवाज बाइक के इंजन से न आकर बाइक के साइलेंसर से आती है. जब भी बाइक को इतना चलाया जाता है. कि इसका साइलेंसर गर्म हो जाता है और बाइक को रोकने पर ये जैसे-जैसे ठंडा होता जाता है. इसमें से टिक-टिक की आवाज आनी शुरू हो जाती है.
क्यों आती है आवाज
जब बाइक का साइलेंसर तेज गरम हो और बाइक को रोककर खड़ा कर लिया. जाये तो ये टिक-टिक कि आवाज करने करने लगता है. जिसका कारण साइलेंसर में लगा हुआ कैटेलिटिक कन्वर्टर होता है. जब बाइक चलती है, तब यह गर्म होकर फैल जाता है. जो बाइक के रोकने पर ठंडा होने लगता है और सिकुड़ने लगता है. चूंकि ये मैटल का बना होता है. इसलिए इसके सिकुड़ने पर टिक-टिक की आवाज आना सामान्य बात है.
कैटेलिटिक कनवर्टर का क्या काम होता है
ये सभी को पता है कि किसी भी वाहन के साइलेंसर से हानिकारक गैसें निकलती है. जिन्हें कम करने के लिए ही देश में भारत स्टेज मानकों को लाया जाता है और समय-समय पर उनमें बदलाव भी किया जाता है. जैसे इस समय देश में बीएस6 मानक के वाहन बनाये जा रहे हैं अगर आपने गौर किया होगा, तो बाइक साइलेंसर आने वाली ये आवाज बीएस4 के बाद वाले, यानि बीएस4 और बीएस6 मानकों वाली बाइक के साइलेंसर से ही आती है. क्योंकि बाइक के साइलेंसर में कैटेलिक कन्वर्टर को बीएस4 के बाद से देना शुरू किया गया है. इसका काम इंजन से निकलने वाली गैसों को फ़िल्टर करना होता है.