Worlds Most Expensive Car Number: ये है दुनिया की सबसे महंगी कार नंबर प्लेट, कीमत 132 करोड़ रुपये, जानें इसके पीछे की खास वजह
कार पर खास नंबर की प्लेट लगाने के मामले में भारत में भी काफी क्रेज देखने को मिलता है, हालांकि इसकी वजह से कई बार लोगों को चालान भी भरना पड़ जाता है.
Worlds Most Expensive Car Number Plate: कार के शौकीन अपनी कार को किसी न किसी तरह से खास दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं. कभी कार को मोडिफाई करवाकर, तो कभी अपनी कार के लिए वीआईपी नंबर लेकर. भारत में भी वीआईपी नंबर के लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. इसीलिए आगे हम आपको एक कार के नंबर की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 132 करोड़ रूपये है.
F1 दुनिया का सबसे महंगा नंबर
F1 लिखी हुई नंबर प्लेट, दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट है. जिसकी कीमत 132 करोड़ रुपये है. F1 पूरी दुनिया में फेमस मोटरस्पोर्ट इवेंट फार्मूला 1 रेसिंग के लिए प्रयोग किया जाता है. इस नंबर प्लेट के लिए यूके में एक व्यक्ति ने 132 करोड़ रुपये कीमत अदा की है. भारत की तरह यूके में भी कारों की नंबर प्लेट को लेकर काफी क्रेज है. लेकिन इस नंबर को एक सीमित समय के लिए ही दिया जाता है.
दुनियां का सबसे छोटा और सबसे महंगा नंबर है ये
F1 नंबर दुनिया का सबसे छोटा और सबसे महंगा नंबर है. इस नंबर में F1 के साथ किसी और नंबर का प्रयोग नहीं किया जाता है. इसीलिए इसे दुनिया का सबसे छोटा नबंर भी कहा जाता है और यही वजह है कि ये नंबर कई हाई परफॉर्मेंस कारों (बुगाटी वेरॉन, मर्सिडीज-मैकलारेन SLR) पर भी देखा गया है.
भारत में भी है नंबर प्लेट का क्रेज
कार पर खास नंबर की प्लेट लगाने के मामले में भारत में भी काफी क्रेज देखने को मिलता है. कार छोटी हो या बड़ी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन ज्यादातर लोगों को अपनी कार पर एक यूनिक नंबर प्लेट लगाने की दिलचस्पी कई बार देखने को मिलती है, और इसके चलते कई बार ऐसी नंबर प्लेट का प्रयोग करने लगते हैं जो यातायात नियमों का उल्लंघन होता है. हालांकि इसकी वजह से कई बार लोगों को चालान भी भरना पड़ जाता है.
यह भी पढ़ें :- देश के इन 5 बड़े शहरों में टाटा नेक्सन ईवी और टाटा टिआगो ईवी के लिए करना पड़ रहा इतना इंतजार