Royal Enfield Bullet: 74 साल पहले ऐसी दिखती थी रॉयल एनफील्ड बुलेट, आज भी है बेहद मजबूत, देखें Video
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बताया जा रहा है कि यह रॉयल एनफील्ड बुलेट 1950 की है. वहीं यह आज भी काफी मजबूत और अच्छी कंडिशन में दिखाई दे रही है.
Royal Enfield Bullet: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स को देश में काफी पसंद किया जाता है. खासतौर पर देश के युवा रॉयल एनफील्ड बाइक्स के काफी मुरीद रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आज से 74 साल पहले रॉयल एनफील्ड बुलेट कैसी दिखती थी. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 1950 में इंगलैंड में बनी रॉयल एनफील्ड बुलेट दिख रही है जो आज भी काफी बेहतरीन स्थिति में है. आइए जानते हैं विस्तार से.
कैसी थी पुरानी रॉयल एनफील्ड बुलेट
View this post on Instagram
समय के साथ-साथ बाइक निर्माता कंपनियां भी अपनी बाइक्स में बदलाव करती रहती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बताया जा रहा है कि यह रॉयल एनफील्ड बुलेट 1950 की है. वहीं यह आज भी काफी मजबूत और अच्छी कंडिशन में दिखाई दे रही है. आपको बताते चलें कि रॉयल एनफील्ड बुलेट को लोग एक स्टेटस सिंबल के तौर पर भी खरीदना पसंद करते हैं. साथ ही इसपर बैठकर सवारी करने में भी लोगों को एक अगल कॉंन्फीडेंस आता है.
इंगलैंड से होती थी इंपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड बुलेट के ओनर द्वारा बताया जा रहा है कि यह बाइक सन 1950 की है जिसे उस समय इंगलैंड से इंपोर्ट कराया जाता था. वहीं इस रॉयल एनफील्ड बुलेट का फ्यूल टैंक काफी बड़ा और आकर्षक है. साथ ही इस बाइक का स्पीडोमीटर, फ्यूल ढक्कन भी काफी क्लासिक लुक में मौजूद है. वहीं इस बुलेट का हॉर्न भी पुराने जमाने की याद दिलाता है. इसका हॉर्न किसी बटन से नहीं बल्कि इसे एक भोपू से बजाया जाता है.
यूजर्स की प्रतिक्रिया
दरअसल, यह वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर @d_biker_ninja यूजर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. पोस्ट के साथ लिखा गया है कि यह एक रॉयल एनफील्ड बुलेट है जो 1950 सन की है. इसके अलावा बाइक के इंजन से एक पतला सा साइलेंस दिया हुआ है जिससे धुआं निकलता है. साथ ही इस बुलेट को देख कर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, अंत में बाइक का हॉर्न काफी शानदार था. बहुत प्यारा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, यह ओरिजनल गैंग्टा बुलेट नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को अब तक देश में करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. ऐसे में रॉयल एनफील्ड बुलेट का यह लुक लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Citroen Basalt: सिट्रोएन की इस नई एसयूवी की पहली झलका आई सामने, डिजाइन देख उड़ जाएंगे होश