CNG Car Tips: बढ़ते प्रदूषण और आसमान छूते पेट्रोल डीजल के दामों की वजह से सीएनजी गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा है. इसका एक कारण यह भी है कि इलेक्ट्रिक वाहन अभी थोड़े महंगे हैं.
हालांकि सीएनजी कारें चलाते वक्त कुछ विशेष सावधानियां बरतनी जरूरी हैं. अक्सर सीएनजी कार मालिक कुछ गलतियां करते हैं जिनसे बचना बेहद जरूरी है. जानते हैं वे गलतियां कौन सी हैं.
लोकल सीएनजी किट लगवाना
- कार में लोकल सीएनजी किट लगवाना खतरनाक हो सकता है. इससे आग लगने का खतरा हो सकता है.
- सीएनजी किट किसी ऑथराइज्ड डीलर से ही खरीदें, कभी भी पैसे बचाने के चक्कर में लोकल सीएनजी किट नहीं खरीदें.
लाइटर का इस्तेमाल
- सीएनजी कार में लाइटर का इस्तेमाल कभी न करें.
- लाइटर के इस्तेमाल से सीएनजी कार में आग लगने का खतरा हो सकताहै.
- लाइटर का इस्तेमाल कार के बाहर सुरक्षित दूरी पर जाकर ही करें.
सीएनजी किट की रेगुलर जांच
- सीएनजी किट की रेगुलर जांच करवाना जरूरी है.
- इससे पता चलता है कि सीएनजी किट में किसी तरह की दिक्कत या लीकेज तो नहीं हो गई.
- सीएनजी किट को रेगुलर चेक कराने से कोई भी खामी समय रहते पता चल जाएगी जिसे आप ठीक करवा सकते हैं.
- ज्यादातर मौकों पर सीएनजी किट में लीकेज की समस्या देखी जाती है. इस समस्या से बचने के लिए नजदीकी सर्विस सेंटर पर कार की जांच जरूर करवानी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Car Buying Tips: कार खरीद रहे हैं तो खुद हासिल करें ये जानकारियां, डीलरशिप्स नहीं बताएंगी ये बातें
Safest Hatchback Cars: ये हैं देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कारें, जानें इनके शानदार फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI