नई दिल्लीः देश में सनरूफ कार खरीदने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हर कोई सफर के दौरान फुल इंजॉय करना चाहता है. अगर आप इन दिनों कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपए से कम है और ये कारें जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं. इनकी डिजाइन भी काफी आकर्षक है.


Honda WR-V


होंडा अपनी कार WR-VX के ट्रिम वैरिएंट में सनरूफ का फीचर दे रही है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 10 लाख रुपए है. यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्पों के साथ बाजार में उतारी गई है. इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में 1199 सीसी का इंजन है. पेट्रोल इंजन वाली कार करीब 16 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, इंजन इमोबिलाइजर, इंटेलीजेंट पेडल दिए गए हैं


Tata Nexon XM(S)


टाटा नेक्सॉन का XM(S) वैरिएंट इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस है. पेट्रोल इंजन वाली इस कार की कीमत करीब 10 लाख और डीजल इंजन वाली कार की कीमत करीब 11 लाख रुपए है. इस कार में शानदार सनरूफ के अलावा ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेड-लैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कनेक्ट-नेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम बाय हरमन, मल्टी-ड्राइव मोड जैसे शानदार फीचर्स हैं. इनमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.


Mahindra XUV300


महिंद्रा की यह कार एक शानदार एसयूवी है, जो सनरूफ वैरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध है. इसका सनरूफ वैरिएंट W8(O) है. इस कार की शुरुआती कीमत करीब 13 लाख रुपए है. 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स समेत आटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है. यह सेगमेंट की पहली कार है, जिसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर दिया गया है इस मॉडल में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग दिए गए हैं.


Hyundai Venue


हुंडई की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार आपको SX ट्रिम मॉडल में सनरूफ फीचर के साथ मिल रही है. SX वैरिएंट के 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन की कीमत करीब 10 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो 1.5 लीटर डीजल इंजन SX(O) डुअल टोन (स्पोर्ट) के लिए 11.57 लाख रुपए तक जाती है. सेफ्टी के लिए इसमें कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. यह एडवांस फीचर्स से लैस है.


अगर सस्ती Sports Bike खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI