New Arriving Cars: अप्रैल 2023 में अगला हफ्ता भारतीय कार बाजार के लिए काफी अहम होने वाला है. अगले हफ्ते देश में तीन नई कारों की लॉन्चिंग होने वाली है. जिसमें एमजी की एक नई छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट, मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर और सिट्रोएन की सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल हैं. आइए जानते हैं इन कारों में क्या खास मिलने वाला है.

  


एमजी कॉमेट ईवी


एमजी मोटर्स अपनी नई कॉमेट ईवी की कीमतों की घोषणा 26 अप्रैल, 2023 को करने वाली है. यह एक 2-डोर, 4-सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जो इंडोनेशिया में बिकने वाली वूलिंग एयर ईवी पर बेस्ड है. इस कार की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1631mm है, और इसका व्हीलबेस 2010mm है. यह देश की सबसे छोटी कार होने वाली है. यह कार अपने कॉम्पैक्ट साइज, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और बॉक्सी लुक के कारण बहुत ही अलग दिखती है. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डुअल 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एप्पल कार प्ले जैसे कंट्रोल के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसमें कार 20kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है. जिससे इसमें 200km से अधिक की रेंज मिलने की संभावना है. 


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स


मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के लॉन्चिंग की तारीख की जानकारी अभी नहीं दी गई है. लेकिन इसके अगले हफ्ते देश में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा जैसे ट्रिम्स में देश में आएगी. इसमें एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. टर्बो पेट्रोल इंजन 100bhp की पॉवर और 147.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि पेट्रोल इंजन 90bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसके टॉप-एंड अल्फा ट्रिम में 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले और डुअल-टोन इंटीरियर कलर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप के जरिए की जाएगी. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है.


सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस


फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन 27 अप्रैल, 2023 को अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी C3 एयरक्रॉस को पेश करने वाली है. इस कार को CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिज़ाइन किया गया है. यह कार हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों को टक्कर देगी. इस कार की लंबाई करीब 4.2-मीटर होगी और इसका डिजाइन C3 हैचबैक से मिलता जुलता होगा. साथ ही इसका  इंटीरियर लेआउट और फीचर्स भी सी3 हैचबैक के समान हो सकते हैं. इसमें एक 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110bhp की मैक्सिमम पावर और 190Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 5 कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI