Tiago EV: जानिए टियागो ईवी के किस वेरिएंट की क्या है खासियत, किसको खरीदने में है समझदारी
इस इलेक्ट्रिक कार को 4 ट्रिम के कुल सात वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस कार के बेस वेरिएंट XE ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये, XT वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.09 लाख रुपये है.
Tata Tiago EV Variants: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपनी टियागो (Tiago EV) को लॉन्च कर दिया है. यह देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को एक परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस (PMS) इलेक्ट्रिक मोटर से पॉवर मिलता है. साथ ही इसमें 19.2kWh और 24kWh के दो बैटरी पैक मिलते हैं. इस कार को XE, XT, XZ+ और XZ+ जैसे चार ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है. तो चलिए जानते हैं क्या है इन ट्रिम्स की खासियत.
टियागो EV XE
टियागो के XE ट्रिम में 45 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रैप-अराउंड टेललाइट्स, स्टील व्हील्स, बॉडी-कलर्ड बंपर, डुअल एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लू एक्सेंट, हैलोजन हेडलैम्प्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ORVMs, तीन ड्राइविंग मोड्स, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री सीट दिए गए हैं. इस वैरिएंट में 19.2kWh बैटरी पैक मिलता है. यह कार 250 km तक की रेंज दे सकती है.
टाटा टियागो EV XT
टाटा टियागो XT में XE ट्रिम के सभी फीचर्स के साथ ऑटो-फोल्डिंग ORVM, 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, दिए गए हैं. इसमें बॉडी के रंग के दरवाजे के हैंडल, लॉकिंग फंक्शन फ्लिप-टाइप की, व्हील कवर के साथ स्टील के रिम, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम और बॉडी कलर्ड B-पिलर्स मिलता है. इस वैरिएंट में एक 24kWh बैटरी का बैटरी पैक मिलता है. इस वैरिएंट में यह कार 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है.
टियागो EV XZ+
टाटा टियागो EV XZ+ में XE ट्रिम के सभी फीचर्स के साथ 14-इंच के "हाइपरस्टाइल" अलॉय व्हील्स, एक ग्लोवबॉक्स, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एक रियर-व्यू कैमरा, हाइट एडडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), रेन-सेंसिंग वाइपर्स, 4-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एक रियर वाइपर, रियर पावर आउटलेट, हेडलाइनर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसका पावरट्रेन XT मॉडल के समान है.
टियागो EV XZ+ टेक लग्जरी
यह इस कार का टॉप मॉडल है. इसमें XZ+ ट्रिम के सभी सुविधाओं के साथ प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, एक स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज बटन, ड्यूल टोन रूफ, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें दोनों पावरट्रेन के विकल्प मिलते हैं.
कितनी है कीमत?
इस इलेक्ट्रिक कार को 4 ट्रिम के कुल सात वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस कार के बेस वेरिएंट XE ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये, XT वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.09 लाख रुपये के साथ टॉप मॉडल XZ+ टेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.79 लाख रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें :-