Tata CNG Car: टाटा मोटर्स ने अपनी इंट्री लेवल की हैचबैक कार टियागो के सीएनजी वर्जन के टीजर को पेश कर दिया है. यह कार देश में अगले महीने में दस्तक दे सकती है. NRG, टियागो का एक स्पोर्ट्स वर्जन है. यह कार भारत में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध होगी. चलिए जानते हैं क्या होगी इस कार की खासियत. 


कैसा है टाटा टियागो NRG iCNG का लुक? 


टाटा टियागो के NRG iCNG वर्जन में ब्लैक B-पिलर्स, रैप-अराउंड टेललैंप, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, चौड़े एयर वेंट, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, स्कल्प्टेड हुड, सिल्वर स्किड प्लेट, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, किनारे रूफ पर रेल्स, क्रोम ग्रिल, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स और रियर विंडो वाइपर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस कार में 181mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इस कार का व्हीलबेस 2,400mm होगा.  


कैसा होगा इंजन?


पावरट्रेन की बात करें टाटा टियागो के NRG iCNG वर्जन में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह इंजन CNG मोड पर 72 hp की पावर और 95 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करेगा. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिलेगा. इस कार में फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा. यह कार सीएनजी पर 25 km/kg का माइलेज देगी. 


इन फीचर्स से होगी लैस


इस कार के केबिन में फीचर्स के तौर पर सेंटर कंसोल और AC वेंट का अपडेट देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें ज्यादा स्पेस मिलने की संभावना है. नई टियागो NRG के सीएनजी वर्जन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और मल्टी-फंक्शन पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा. इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ ही वॉइस कमांड फीचर के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा. 


कितना होगी कीमत?


फिलहाल टाटा मोटर्स ने टियागो NRG के iCNG वर्जन के कीमत और डिलीवरी के बारे कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस कार की कीमत 7.5 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.


इस कार से होगा मुकाबला


मारूति सुजुकी की वैगन आर भारतीय बाजार में इसी सैगमेंट टाटा टिआगो NRG iCNG को टक्कर देती है. जिसकी कीमत भी लगभग इसके बराबर ही है. वैगन आर में सीएनजी किट के साथ एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पेट्रोल पर 67 PS की पॉवर और 89 Nm का टॉर्क, जबकि सीएनजी पर 57 PS की पॉवर और 82.1 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. यह कार सीएनजी पर 34.5 km/kg का माइलेज मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.42 लाख रुपये से 6.86 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :-  हर जगह आसानी से फिट हो जाती हैं ये छोटी कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI