नई दिल्ली: गर्मियों के सीजन में कार चलाना आसान नहीं होता. तेज गर्मी के कार के इंजन पर काफी असर पड़ता है और कई बार इससे गाड़ी के माइलेज पर भी फर्क दिखने लगता है. कई ऐसे जरूरी टिप्स हैं जिसे हम अमल में लाकर गर्मियों के सीजन में कार उसके माइलेज को बेहतर बना सकते हैं.


कार को तेज स्पीड में न चलाकर आराम से चलाएं जिससे आप आसानी ब्रेक लगा सकें. अचानक ब्रेक लगाने से टायरों और गाड़ी के इंजन को नुकसान पहुंचता है और गाड़ी का माइलेज भी कम होता है.


हैवी कार प्रोटेक्शन ग्रिल लगाने से बचें क्योंकि इससे भी गाड़ी की माइलेज पर फर्क पड़ता है. ग्रिल मेटल की बनी होने के कारण टायर और इंजन पर दबाव डालती है. जिससे माइलेज कम होने लगता है.


कार चलाते वक्त इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि बिना किसी वजह से गियर ना बदले जाएं. ऐसा करने से कार के इंजन पर असर पड़ता है और इंजन जल्दी गर्म होने लगता है. कार ज्यादा पेट्रोल पीने लगती है और माइलेज बिगड़ जाता है.


ये भी पढ़ें


महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषित किए आखिरी तिमाही के नतीजे, कंपनी को 3 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान
प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मचेगा घमासान क्योंकि होंडा ला रही है नई कार, टीजर हुआ जारी

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI