Tips: सर्दियों में कार को ऐसे रखें फिट, जानें ये जरूरी टिप्स
अक्सर हम अपनी गाड़ी की तरफ ध्यान नहीं दे पाते हैं. कार के इंजन और बैटरी समेत कई सारी ऐसी चीजें हैं जिसका हमें सर्दियों के मौसम में खास ख्याल रखना चाहिए.
इन दिनों देश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है. ठंड से लोगों का बुरा हाल है. इस मौसम में हमें अपने साथ-साथ अपनी गाड़ियों की भी केयर करनी चाहिए. अक्सर हम अपनी गाड़ी की तरफ ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसका खामियाजा हमें बाद में भुगतना पड़ता है. गाड़ी का इंजन और बैटरी समेत कई सारी ऐसी चीजें हैं जिसका हमें इस मौसम में खास ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में.
फॉग लाइट है जरूरी सर्दी के मौसम में अक्सर कोहरा छाया रहता है. ऐसे में फॉग लाइट बहुत काम आती है. फॉग लाइट गाड़ी की हेडलाइट के साथ फिट की जाती है. इसकी कलरफुल लाइट कोहरे को हटा देती है. सफर पर निकलने से पहले चेक करलें कि फॉग लाइट ठीक से काम कर रही है या नहीं.
बैटरी का रखें खास ख्याल कई कारों में बैटरी पुरानी हो जाती है उन्हें अपनी कार को कम से कम सात किमी तक जरूर चलानी चाहिए. इससे बैटरी डिसचार्ज नहीं होगी और गाड़ी को स्टार्ट करने में दिक्कत नहीं आएगी.
गर्म होने दें इंजन सर्दियों में जब भी कार स्टार्ट करें तो थोड़ी देर इंजन को गर्म होने के लिए छोड़ दें ताकि गाड़ी का इंजन गर्म हो जाए. एक्सीलेटर के साथ गाड़ी को गर्म करने के चक्कर में इंजन को सही करवाना पड़ सकता है.
वाइपर को रखें टिप-टॉप सर्दी के मौसम में कार के वाइपर की भी बड़ी भूमिका होती है. इस मौसम में कार पर ओस जमा हो जाती है. ऐसे में ये बहुत काम आ सकते हैं. अगर वाइपर काम नहीं कर रहे हैं तो इसे चेंज कर लें.
ये भी पढ़ें
Tips: कार ड्राइव करते समय ऐसे लगाएं लेफ्ट साइड का अंदाजा, यहां जानें आसान तरीका Fog Light For Car: कोहरे में क्यों जरूरी है फॉग लाइट, जानें कैसे बचा सकती है आपकी जान