(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
काम की बात: इन 5 बातों का ध्यान रखकर बढ़ाएं अपनी कार की लाइफ
वैसे तो कार की हमेशा ही केयर करनी चाहिए लेकिन गर्मियों में कार का थोड़ा ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिनकी मदद से कार की अच्छी देखभाल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: गर्मियों के सीजन में धूप में खड़ी कार को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है. ऐसे में हमें उसकी ज्यादा केयर करने की जरूरत होती है. जहां तक हो सके कार को धूप में खड़ी करने से बचना चाहिए. कई ऐसे टिप्स हैं जिनकी मदद से आप कार को ना सिर्फ सेफ रख सकते हैं बल्कि उसकी लाइफ भी बढ़ा सकते हैं.
1. कार को कभी भी धूप में खड़ी ना करें. धूप में कार के रंग को काफी नुकसान पहुंचता है. कोशिश करें कि उसे छांव में ही खड़ी करें और उसे कवर से ढक दें.
2. गर्मियों में टायर का बुरा हाल हो जाता है. बार-बार हवा निकलने लगती है. टायरों पर हमेशा ध्यान देना चाहिए और एक टायर को ज्यादा लंबे समय तक गाड़ी में नहीं लगाए रखना चाहिए.
3. गर्मियों के सीजन में कार की बैटरी की समस्या बनी रहती है. समय-समय पर बैटरी चेक करते रहना चाहिए. बैटरी की चार्जिंग का ध्यान रखना चाहिए. कार नहीं चला रहे हैं तो बैटरी से केबल को अलग कर देना चाहिए.
4. इसके अलावा गाड़ी के डैशबोर्ड, मैट, एसी की भी नियमित रूप से सफाई करते रहें. साथ ही साथ कार की धुलाई भी करते रहें जिससे कार ज्यादा गंदी ना हो.5. कार की उम्र बढ़ाने के लिए हर थोड़े दिन में सर्विस कराते रहना चाहिए जिससे कार अच्छे तरीके से चलती रहे.
ये भी पढ़ें
गर्मियों में कार के AC की पड़ती है ज्यादा जरूरत, इन टिप्स के जरिए करें केयर अगर गर्मी में कार को रखना है कूल, तो इन 5 बातों का हमेशा रखें ध्यान