नई दिल्ली: अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार सही तरीके से चलती रहे तो आपको अपनी कार की बैटरी पर अच्छी तरह ध्यान देना होगा. क्योंकि अगर बैटरी सही नहीं होगी तो डिस्चार्ज जैसी परेशानी बार-बार होती रहेगी. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आपकी कार की बैटरी लम्बे समय तक साथ देगी.


बैटरी टर्मिनल को रेगुलर चेक करें


हफ्ते में एक बार बैटरी टर्मिनल को चेक करें, क्योंकि अक्सर बैटरी टर्मिनल के पास एसिड जमा हो जाता है जिसे हटाना जरूरी होता है. बैटरी में पानी है या नहीं इसकी भी नियमित तौर पर जांच करें.


ग्रीस लगाने से बचें


अक्सर देखने में आता है कि लोग बैटरी टर्मिनल पर ग्रीस लगा देते हैं जोकि आपकी बैटरी को खराब कर सकता है, ग्रीस की जगह पैट्रोलियम जैली या फिर रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाली वैसलीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. हमेशा बैटरी टर्मिनल को साफ रखें.


बैटरी बदलने का सही समय


हर बैटरी की लाइफ तीन से चार साल तक की ही होती है. वैसे कंपनियां बैटरी पर पांच साल की वारंटी देती हैं. लेकिन पांच साल से पहले ही इनमें दिक्कतें आने लग जाती हैं. अगर हो सके तो इन्हें समय रहते ही बदल लें.


इंजन की केयर जरूरी


ज्यादा ड्राइव करने की वजह से गाड़ी गर्म होने लगती है और इसका असर कार की बैटरी पर भी पड़ता है. ऐसे में कार की बैटरी का पानी जल्दी सूख जाता है जिसकी वजह से बैटरी जल्दी ऑक्सीडाइज्ड हो जाती है. इसलिए बीच-बीच में इंजन को रेस्ट देना जरूरी है.


आराम से ड्राइव करें कार


कार एक मशीन है और मशीन को जितने अच्छे ढंग से इस्तेमाल करेंगे यह उतनी ही अच्छी रहेगी. जो लोग रैश ड्राइव करते हैं उनकी गाड़ी और बैटरी अक्सर समय से पहले खराब हो जाती है. इसलिए हमेशा स्मूथ ड्राइव करें और खराब रास्तों पर गाड़ी चलाने से बचें.


ये भी पढ़ें


5 सबसे बड़ी गलतियां करते हैं लोग जब चलाते हैं मैन्युअल गियर वाली कार

जानिए क्या है ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कारों के फायदे और नुकसान

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI