(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tips: घने कोहरे में ड्राइविंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा एक्सीडेंट
सर्दियों में अक्सर रात को घना कोहरा होने लगता है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. कोहरे की वजह से ड्राइविंग करना काफी मुश्किल हो जाता है. जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है.
देश में सर्दियों का मौसम दस्तक देने जा रहा है. सर्दियों में अक्सर रात को घना कोहरा होने लगता है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. कोहरे की वजह से ड्राइविंग करना काफी मुश्किल हो जाता है. जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि कोहरे में ड्राइविंग करते हुए किन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे एक्सीडेंट की संभावना खत्म हो जाए.
कोहरे में ऐसे करें ड्राइव
कोहरे में गाड़ी चलाते समय हेडलाइट्स को हाई बीम पर बिलकुल न रखें क्योकिं इससे कोहरे में रोशनी फैल जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता. कोहरे में 'फोग लैंप' का इस्तेमाल करें और हेडलैम्प्स लो बीम पर रखें, ऐसा करने से आपको सामने देखने में आसानी होगी और सामने से आ रही गाड़ी भी आपको ठीक से देख सकेगी. कोहरे में गाड़ी की स्पीड कम रखें, और अपनी लेन में चलें. इसके अलावा आगे चल रही गाड़ी से उचित दूरी बना कर चलें यह भी एक सेफ तरीका है ड्राइविंग का. यदि आपको मुड़ना हो तो एक दम से इंडिकेटर न दें, यह खतरनाक साबित हो सकता है, मुड़ने से कुछ देर पहले इंडिकेटर जलाएं ताकि आगे और पीछे वाले वाहन को इसकी जानकारी मिल सके. कोहरे में अक्सर सड़कें गीली रहती हैं इसलिए ब्रेक के लिए ज्यादा दूरी रखना अच्छा रहता है. अगर आप टू-व्हीलर पर हैं तो एकदम से ब्रेक लगाना खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए स्पीड कम ही रखें. सड़कों के किनारे सफेद या पीली लाइन को फॉलो करें, ऐसा करने से आपको गाड़ी चलाने में दिक्कत नहीं होगी और आप आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं. अपनी गाड़ी में रिफ्लेक्टिव टेप का इस्तेमाल करें, क्योंकि सेफ्टी के लिहाज से यह बेहतर होती है. आप टेप को पीछे, साइड में और आगे चिपका सकते हैं. इस टेप पर लाइट पड़ने पर यह चमकने लगती है. यदि आपको किसी वजह से रुकना पड़े तो गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा करें उसके बाद पार्किंग इंडिकेटर ऑन कर दें, ताकि पीछे से आने वाली गाड़ी को अंदाजा लग सके, इससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है.
ये भी पढ़ें
अगर बाइक का इंजन ऑयल काला पड़ने लगे तो फौरन करें ये काम, वर्ना हो सकता है नुकसान छुट्टी के दिन धोने जा रहे हैं आपकी कार तो इन 5 जरूरी बातों का रखें खास ध्यान