बाइक चलाते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी
बाइक चलाते वक्त कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख हादसे का शिकार होने से बचा जा सकता है. बाइक राइडिंग करते समय इन बातों का खास ख्याल रखें.
नई दिल्ली: हम अक्सर बाइक चलाते समय कई ऐसी कई गलतियां कर बैठते हैं जो कभी-कभी बड़े हादसे की वजह बन जाती हैं. बाइक चलाते वक्त अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है. आज हम आपको ऐसी कुछ बातें बताएंगे जिनका एक बाइक चलाने वाले को खास ध्यान रखना चाहिए.
कम रखें स्पीड
बाइक चलाते वक्त सबसे पहली बात तो ये है कि हमें हमेशा बाकइ स्लो चलानी चाहिए. बाइक की स्पीड इतनी हो कि आप उसे अच्छी तरह कंट्रोल कर सकें. तेज बाइक चलाने से एक्सीडेंट के चांस बढ़ जाते हैं.
नहीं खरीदें सस्ता हेलमेट
कई लोग बाइक को काफी महंगी खरीद लेते हैं लेकिन हेलमेट के मामले में कंजूसी कर जाते हैं, वे सस्ता हेलमेट खरीद लेते हैं. सड़क पर अपनी सुरक्षा अपने ही हाथ में होती है. इसलिए हमेशा बढ़िया क्वालिटी का सर्टिफाइड हेलमेट ही पहनना चाहिए.
अच्छे से करें दोनों ब्रेक का यूज
बाइक चलाते समय कब कौनसा ब्रेक लगाना है इस बात का खास ख्याल रखें. कई लोगों को दोनों ब्रेक का इस्तेमाल सही ढंग से नहीं कर पाते और कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं.
इंडिकेटर का करें प्रयोग
बाइक चलाते वक्त अगर आपको कहीं मुड़ना है तो इसके लिए इंडिकेटर का प्रयोग करें. बिना इंडिकेटर के गाड़ी को कहीं भी न मोड़ें. इसके अलावा हमेशा अपनी लेन में चलें और दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक न करें.
ABS सिस्टम वाली बाइक ही खरीदें
अगर आप नई बाइक खरीदने जा रहे हैं तो ये सुनिश्चित करें कि उस बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगा हो. एबीएस कई हादसों को टालने में मदद करता है. कोशिश की जाए कि एबीएस वाली बाइक ही खरीदें.
ये भी पढ़ें
बढ़ने वाली है स्कूटी-बाइक की मांग, कंपनियों की प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी शुरू हार्ले डेविडसन का भारतीय ग्राहकों को लुभावना ऑफर, Street Rod BS6 पर दे रही जबरदस्त डिस्काउंट