नई दिल्ली: रियायतों के साथ लॉकडाउन खुल चुका है और सड़कों पर वही धूल शुरू हो चुकी है. गाड़ी जल्दी- जल्दी गंदी होने लगेगी है. ऐसे में हमें कार का पूरा ध्यान रखना होगा. कार की समय- समय वॉश करते रहना होगा. लेकिन ध्यान रहे कार को धोते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिनका जिक्र हम आपसे करेंगे.
सबसे पहले डस्ट हटाएं
कार पर धूल जमना बहुत ही आम बात है, कार बाहर खड़ी हो या घर में, कार के बाहरी हिस्से पर धूल जम ही जाती है, इसलिए इसे साफ करना जरूरी हो जाता है. कार को धोने से पहले उसके ऊपर जमी धूल को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए.
धूप में कार धोने से बचें
कार को धूप में धोने से बचें. कार को धोते समय इस बात का ख्याल रखें कि कार धूम में खड़ी ना हो. कार को धूप में धोने से कार गर्म हो जाती है और कार के पेंट को भी काफी नुकसान पहुंचता है. कोशिश की जाए कि कार को हमेशा किसी ठंडी जगह या किसी शेल्टर में ही वॉश की जाए.
वॉशिंग पाउडर का नहीं करें यूज
कई लोग कार को धोते समय वॉशिंग पाउडर या फिर वॉशिंग सोप का यूज करते हैं. लोग ये नहीं जानते हैं कि इनमें कई ऐसे तत्व होते हैं जो कार के पेंट के लिए नुकसानदायक होते हैं. कारों की धुलाई के लिए बाजार में खास शैंपू मिलते हैं कार वॉश करते समय उसका ही इस्तेमाल करें.
हल्के हाथ से करें सफाई
कार को धोते समय उसे जोर से न रगड़ें. कार वॉश करते समय स्पंज का इस्तेमाल करें और हल्के हाथों से इसे साफ करें. स्पंज को गोल-गोल घुमाने की बजाए हमेशा सीधा रखें. इससे कार की चमक बरकरार रहेगी.
बाल्टी का न करें इस्तेमाल
अक्सर लोग कार धोते समय बाल्टी काम में लेते हैं. बाल्टी में पानी भर कर कार धोते समय बार-बार स्पंज डालने से पानी गंदा हो जाता है और धूल के कण स्पंज में चिपक जाते हैं. बाल्टी की बजाए पाइप का इस्तेमाल करें तो ज्यादा बेहतर होगा. लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि जितना हो सके उतना कम पानी का इस्तेमाल हो और पानी व्यर्थ ना बहे.
ये भी पढ़ें
Tips: कार चलाते वक्त भूलकर भी न करें ये काम, बिगड़ सकता है माइलेज
अगर बढ़ाना है कार का माइलेज तो अपनाएं ये महत्वपूर्ण टिप्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI