Tips: ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से घर बैठे ऐसे करें लिंक, यहां स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने के बाद एक से ज्यादा लाइसेंस रखने वालों पर लगाम लगेगी और कोई फर्जी लाइसेंस भी नहीं रख सकेगा. इसके अलावा इससे भ्रष्टाचार भी खत्म होगा और काम में पारदर्शिता आएगी.
![Tips: ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से घर बैठे ऐसे करें लिंक, यहां स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस Tips: Link driving license with Aadhar card like this sitting at home, step by step process here Tips: ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से घर बैठे ऐसे करें लिंक, यहां स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/30/8147231a20fe5e1a1c0070243c14b9ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आधार कार्ड को दूसरे दस्तावेजों के साथ लिंक करना बेहद जरूरी हो गया है. फिर चाहे वह पैन कार्ड हो या फिर ड्राइविंग लाइसेंस. इससे लिंक करने के बाद ही इनसे जुड़े काम आसानी से हो सकते हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि ड्राइविंग लाइसेंस को आधार के साथ लिंक कैसे करवाया जाए. अगर आपने भी अभी तक अपने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक नहीं करवाया तो आज हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं. जिसके बाद आप खुद ही घर बैठे इन दोनों दस्तावेजों को आपस में लिंक कर सकते हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले स्टेट परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं.
यहां लिंक आधार पर क्लिक करके ड्रॉप-डाउन मेनू में से ड्राइविंग लाइसेंस को चुनें.
इतना करने के बाद अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें और Get Details पर क्लिक करें.
यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें.
इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए सब्मिट पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
अब OTP डालकर ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने के प्रोसेस को पूरा करें.
ये भी पढ़ें
HSRP नंबर प्लेट अब इस राज्य में वाहनों के लिए जल्द होगी लागू, जानें कैसे करें इसके लिए अप्लाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)