जैसे जैसे समय बीत रहा है टेक्नोलॉजी और भी ज्यादा एडवांस होती जा रही है. आजकल कार निर्माता कंपनियां कारों में एडवांस फीचर्स दे रही हैं. जिनके जरिए कार के सफर को और भी ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए उन दिए गए फीचर्स का सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए. जिससे एक्सीडेंट की संभावना को कम से कम किया जा सके. इसलिए अगर आप सफर पर निकल रहे हैं और पास लाइट के बारे में जानकारी नहीं है तो जान लें ये सफर में कितनी फायदेमंद है.


पास लाइट से होती है सेफ जर्नी
पास लाइट इंडिकेटर वाले लिवर के ऊपर होता है. लिवर ऊपर करने पर हेड लाइट ऑन हो जाती है. फिर जब लिवर को छोड़ा जाता है तो लाइट ऑफ हो जाती है. इसका इस्तेमाल दूसरी गाड़ियों को सिग्नल देने और अलर्ट करने में किया जाता है. किसी अन्य ड्राइवर को सावधान करने का ये बहुत अच्छा विकल्प होता है. हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान हॉर्न की वजह से समझ में नहीं आता कि कौन सी गाड़ी आपसे पास मांग रही है. मगर जब पास लाइट दिखाई देता है तो आप फौरन समझ जाते हैं.


पास लाइट से कर सकते हैं अलर्ट
अगर आप सड़क पर तेज रफ्तार से जा रहे हैं और कोई अन्य गाड़ी रास्ता ब्लॉक कर दे तो पास लाइट के जरिए उससे रास्ता क्लियर करने का सिग्नल दिया जा सकता है. पास लाइट आगे वाली गाड़ी के रियर व्यू मिरर में दिखाई देगा. सिंगल लेन में सामने आ रही गाड़ी को हम पास लाइट जलाकर अलर्ट कर सकते हैं. ये सामने वाले ड्राइवर को अपनी रफ्तार धीमी करने का संकेत होता है. पास लाइट जलाकर आगे वाले ड्राइवर को अलर्ट करेंगे कि हम आपकी गाड़ी को ओवरटेक करने जा रहे हैं और हमारी गति तेज है.


नाइट ड्राइविंग में होता है यूज
पास लाइट का इस्तेमाल नाइट ड्राइविंग में भी किया जाता है. नाइट में बल्ब की रोशनी से आंखों पर चमक पड़ती है. हमें पास लाइट जलाकर आगे वाले ड्राइवर को सिग्नल देना होता है कि अपनी लाइट की बीम धीमा कर ले. समझदार ड्राइवर तुरंत अपनी हाई बीम को लो कर देते हैं.


ये भी पढ़ें


Tips: कार की बैटरी को मिलेगी लंबी लाइफ, बस करने होंगे ये पांच जरूरी काम


खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 जरूरी बातों का रखें खास ध्यान, मिलेगा मैक्सिमम फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI