Tips: कोरोनाकाल में हाईवे पर सफर करने से पहले इन 5 बातों को जरूर पढ़ लें
लंबी दूरी पर निकलने अपनी गाड़ी की सर्विस जरूर करा लें. क्योंकि अक्सर हाईवे पर ब्रेक डाउन होने पर जल्दी से सर्विस के लिए कोई उपलब्ध नहीं होता. इसलिए अपनी गाड़ी की सर्विस रेगुलर करानी जरूरी होती है.
कोरोनाकाल में अगर आपको भी हाईवे पर ड्राइविंग करनी पड़ रही है तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा. सिटी के मुकाबले हाईवे पर गाड़ी चलाना थोड़ा मुश्किल इसलिए होता है क्योंकि गाड़ियों की रफ्तार काफी ज्यादा होती है, एक जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है. ऐसे में यहां हम आपको पांच ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनको जानने के बाद आपको हाईवे का सफर सेफ हो सकता है.
स्पीड पर कंट्रोल सबसे ज्याद जरूरी
अक्सर देखने में आता है कि लोग हाईवे पर अपनी गाड़ी की स्पीड को काफी रेज रखते हैं. लोग हाईवे पर 120 kmph से 140 kmph की स्पीड से ड्राइव करते हैं और अगर बड़ी गाड़ी हो तो यह बढ़कर 160kmph से 180kmph तक भी चली जाती है. इतनी स्पीड से गाड़ी चलाना आपके साथ दूसरों के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए हाईवे पर आपकी गाड़ी की स्पीड 80kmph से 100kmph तक ही रहनी चाहिए, ताकि गाड़ी आपके कंट्रोल में रहे.
सफर से पहले लें पूरी नींद
अगर हाइवे पर जा रहे हैं तो उससे पहले पूरी नींद लें ताकि सफर के दौरान कोई दिक्कत न हो. यदि गाड़ी चलाते समय नींद आने लगे तो कुछ देर के लिए रेस्ट कर लें, चाय या कॉफी का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है. आप कम आवाज में म्यूजिक का भी मजा ले सकते हैं.
कार की रेगुलर सर्विस
लंबी दूरी पर निकलने अपनी गाड़ी की सर्विस जरूर करा लें. क्योंकि अक्सर हाईवे पर ब्रेक डाउन होने पर जल्दी से सर्विस के लिए कोई उपलब्ध नहीं होता. इसलिए अपनी गाड़ी की सर्विस रेगुलर करानी जरूरी होती है, ताकि सफर के दौरान ब्रेक डाउन की समस्या न हो.
टायर्स का खास ध्यान
अपनी गाड़ी के सभी टायर्स को पूरा ध्यान रखें, अगर टायर्स घिस चुके हैं तो उन्हें तुरंत बदलवा लें. क्योंकि हाईवे पर पुराने और घिसे हुए टायर्स ब्लास्ट हो सकते हैं या फिर गर्म होकर पंचर हो सकते हैं. इसके अलावा टायर्स में हमेशा हवा सही डलवानी चाहिये.
टर्न सिग्नल
हाईवे पर गाड़ी चलाते समय लें करते समय हमेशा टर्न इंडीकेटर जरूर दें ताकि पीछे से आ रहे वाहन को आपके लेन बदलने का अंदाजा लग जाए. इन बातों का ध्यान रखकर आप बिना किसी परेशानी के आराम से अपनी मंजिल पर पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें
सेकेंड हैंड बाइक खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ख्याल
सेकेंड हैंड कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जान लें इसके फायदे और नुकसान