गर्मियों के मौसम में बिना AC के कार या बस में सफर की कल्पना भी मुश्किल है. कई लोगों से तो बिना AC के कुछ देर भी नहीं रहा जा सकता है. अक्सर लोग जब किसी सफर पर निकलते हैं तो हर वक्त उनकी कार में एसी ऑन ही रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरा टाइम कार में AC चलाने से कार की माइलेज पर कितना फर्क पड़ता है? ऑटो एक्सपर्ट इस बारे में क्या राय रखते हैं आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि कार में लगातार एसी चलाने से कार के माइलेज पर फर्क पड़ता है या नहीं.
ऐसे करता है काम AC
कार का AC ऑन होने के बाद यह अल्टरनेटर से मिलने वाली एनर्जी का इस्तेमाल करता है. यह एनर्जी इसे इंजन के जरिए मिलती है. इंजन फ्यूल टैंक से फ्यूल का इस्तेमाल करता है, लेकिन जब तक कार स्टार्ट नहीं होती तब तक AC भी ऑन नहीं होता, क्योंकि AC कंप्रेसर से जुड़ी बेल्ट तभी घूमेगी जब इंजन स्टार्ट होगा. आपको बता दें कि यह वही बेल्ट भी होती है जो कार के अल्टरनेटर को चलते रहने और बैटरी को चार्ज करने का काम करती है. AC कंप्रेसर कूलेंट को कंप्रेस करके इसे ठंडा करता है. और तरह कार का AC चलता है और अपना काम करता है.
ऐसे करें AC का सही इस्तेमाल
अक्सर लोग हाईवे पर गाड़ी की सभी विंडो को डाउन रखते हैं, यह सोचकर की बाहर की हवा मिलेगी, जबकि ऐसा करने से कार की माइलेज पर बुरा असर पड़ता है. क्योंकि कार की स्पीड तेज होने से बाहर की हवा कार के भीतर जाती है, जिससे इंजन की क्षमता कम होने लगती है और दबाव बढ़ जाता है. जिसकी वजह से इंजन को ज्यादा फ्यूल की जरूरत पड़ती है, ऐसे में माइलेज कम आती है. इसलिए तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर AC ऑन रखने से कार की माइलेज में कोई खास फर्क नहीं पड़ता. कुल मिलाकर AC चलाने से कार की माइलेज पर उतना फर्क नहीं पड़ता, जितना AC को बार बार बंद करने पर पड़ता है.
क्या है एक्सपर्ट की राय
ऑटो एक्सपर्ट के मुताबिक कार चलाते समय AC ऑन रखने से कार की माइलेज 5 से 7 फीसदी तक कम जरूर होती है, लेकिन यह बहुत ज्यादा भी नहीं है. इसलिए जब मन करें AC का इस्तेमाल किया जा सकता है. लगातार कार का एसी चलाए रखने से इसकी माइलेज पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें
Car Safety Tips: कार के केबिन में इन चीजों से करें परहेज, नहीं तो हो सकता है नुकसान
Top 5 Best Selling Cars: जुलाई में इन कारों का रहा दबदबा, जानिए किस कार की हुई कितनी बिक्री
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI