कार में हर पार्ट की अपनी अहमियत होती है लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ इंजन की ही केयर करते हैं. इंजन के अलावा कार के टायर्स का भी फिट होना बेहद जरूरी है. कार के टायर अगर सही कंडीशन में है तो ड्राइविंग भी स्मूद रहती है और टायर की वजह से किसी तरह के रोड एक्सीडेंट से भी सुरक्षित रहते हैं. खासतौर पर स्पीड वाले हाईवे पर तो टायर फटने की वजह से कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं. आइए जानते हैं किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए टायर्स की ऐसे देखभाल जरूरी है.


दो तरह के होते हैं कार के टायर
आजकल जो कारें बाजार में आने वाली नई कारों में ट्यूबलेस टायर आते हैं. ट्यूबलेस टायर में पंक्चर होने पर धीरे धीरे हवा निकलती है और ये फ्रिक्शन होने या हवा कम ज्यादा होने पर फटते भी कम हैं. आजकल लोग ट्यूबलेस टायर ही प्रिफर करते हैं और नई कारों में अब यही टायर आते हैं. दूसरे तरह के टायर वो होते हैं जो ट्यूब के साथ आते हैं. इनमें एक अंदर ट्यूब होती है और ऊपर टायर. पहले पुरानी कारों में ट्यूब वाले टायर होते थे लेकिन इन टायरों में पंक्चर ज्यादा होते हैं और पंक्चर होने पर एकदम ट्यूब में से हवा निकल जाती है. इनमें ज्यादा फ्रिक्शन होने या हवा का प्रेशर कम ज्यादा होने पर फटने का डर भी बना रहता है.


ऐसे करें टायर्स की केयर


हमेशा कार की टाइम पर सर्विस कराएं ताकि बाकी पार्ट्स के साथ टायर्स भी मैकेनिक चेक कर ले और कोई कमी है तो उसे टाइम पर फिक्स कर दे.
हाइवे या लंबी ड्राइव पर जाने से पहले टायर में एयर प्रेशर जरूर चेक करें. आपकी कार के टायर की लिमिट के हिसाब से हवा का दबाव रखें.
आमतौर पर मैकेनिक या कार एक्सपर्ट 40 हजार किलोमीटर के बाद टायर बदल देने की सलाह देते हैं. अगर टायर की कंडीशन अच्छी है तो भी 50 हजार किमी के बाद टायर जरूर बदलें.
हर कार की अपनी स्पीड लिमिट होती है और कार उसी स्पीड लिमिट में चलानी चाहिए. स्पीड लिमिट से ऊपर जाने पर टायर खराब होते हैं और एक्सीडेंट भी हो सकता है
हर कार की और उसके टायर्स का भी वेट सहने की लिमिट होती है, ऐसे में टायर के लोड के हिसाब से ही काम में सामान रखें.


ये भी पढ़ें


Car Tips: अगर आप भी धूप में पार्क करते हैं अपनी कार तो जान लें इससे होने वाले नुकसान


Car Driving Tips: कार से हिल स्टेशन पर जा रहे हैं घूमने, सुरक्षित सफर के लिए इन बातों का रखें ध्यान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI