Tips: कोरोना काल में कर रहे हैं सफर तो ये 6 चीजें आपके साथ जरूर होनी चाहिए
कोरोना काल में सफर के दौरान मास्क और हैंड सैनिटाइजर तो जरूरी हैं ही, लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जिनका यात्रा के दौरान आपके पास होना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इसमें कौन-कौनसी चीजें शामिल हैं.
कोरोना काल में लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से परहेज कर अपनी गाड़ी से ही सफर करना पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी अपनी कार से कहीं लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए, जिससे कि सफर में किसी तरह की परेशानी सामने न आए. ये चीजें कौनसी हैं हम इसके बारे में आपको बता रहे हैं.
जरूरी कागजात रखें साथ
डॉक्यूमेंट और मैनुअल कार में रखनी चाहिए. डॉक्यूमेंट सबसे जरूरी चीज है क्योंकिं कहीं कार को चलाने के लिए इसकी जरूरत होती है. इसमें लाइसेंस, इंश्योरेंस पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट और गाड़ी की आरसी रखने चाहिए. मैनुअल में फ्यूजेज, ऑइल अपग्रेडेशन आदि से जुड़ी चीजें होती हैं जो जरूरत के समय काम आती हैं.
बेसिक टूलकिट
इसके साथ ही एक बेसिक टूलकिट को भी साथ रखना आवश्यक होता है. इसमें हैमर,स्क्रू डाइवर्स का सैट,स्पैनर आदि होते हैं. यह आपको कहीं भी काम आ सकता है. टायर बदलने के लिए जैक की जरूरत होती है इसलिए इसे भी साथ रखना चाहिए. अगर रास्ते में कहीं पर टायर पंचर हो जाता है तो यह किट उसमें काम आता है.
बैटरी किट
बैटरी किट में जंपर स्टार्ट केबल को आवश्यक रूप से साथ रखना चाहिए. इसके साथ ही बैटरी की वोल्टेज चैक करने के लिए मल्टीमीटर ऑप्शनल रख सकते हैं. यदि आपकी कार की कहीं पर बैटरी डाउन हो जाती है तो दूसरी कार की बैटरी की मदद से जंपर स्टार्ट केबल से थाड़ी चार्ज की जा सकती है.
एक्स्ट्रा Key अपनी पॉकेट में रखें
कई देखने में आता है कि जल्दबाजी में कार की चाबी अंदर ही छूट जाती है जिसकी वजह से बड़ी परेशानियां होटी हैं. ऐसे में एक एक्स्ट्रा चाबी हमेशा अपनी जेब में भी रखें न कि कार में.
मेडिसिन और व्हील
बेसिक मेडिसिन और बैंडेज भी इसमें साथ रखने चाहिए जो कि डे टू डे में काम आ सकती हैं. इसमें सबसे जरूरी है हैंड सैनिटाइजर. कोरोनाकाल में ये सबसे जरूरी चीज है. इसके साथ ही स्पेयर व्हील भी साथ में रखा जाना चाहिए.
Fire Extinguisher (अग्निशामक यंत्र)
अग्निशामक को हमेशा अपनी कार में रखना चाहिए, सफर के दौरान अगर कार में आग लग जाए तो यह आग बुझाने में बेहद मददगार साबित होता है. अग्निशामक आकार में काफी छोटा होता है इसलिए इसे कार में कहीं भी रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Car Tips: बारिश में ऐसे करें अपनी कार की केयर, बहुत काम आएंगे ये टिप्स
Car Mileage Tips: क्या आपके पास है CNG कार? इस तरह बढ़ाएं सीएनजी कार का माइलेज