Car Tips: Lockdown के बाद कार चलाने से पहले इन टिप्स को अपनाएं
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद देश के अधिकतर राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों ने कार से सफर करना शुरू कर दिया है.
Car Tips: पिछले कई महीनों से देश के अधिकतर हिस्सों में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन जैसी स्थिति है. ऐसे में लोगों को घरों में रहना पड़ा है, जिसके चलते वे कार का इस्तेमाल नहीं कर पाए. धीरे-धीरे अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है और लोगों को नियमों का पालन करते हुए बाहर जाने की छूट दी गई है. ऐसे में तमाम लोग घर से ऑफिस समेत जरूरी कामों के लिए अपनी कार का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आपकी कार भी कई महीनों से गैराज में खड़ी हुई है, तो उसे चलाने से पहले आपको कुछ टिप्स जान लेनी चाहिए.
इंजन ऑयल लेवल करें चेक
कार को स्टार्ट करने से पहले आप इंजन ऑयल लेवल को जरूर चेक कर लें. कई बार लंबे समय तक खड़े रहने पर इंजन ऑयल लीक हो जाता है, जिससे परेशानी की स्थिति बन जाती है. कई बार इस वजह से आपकी कार स्टार्ट भी नहीं होती. इसलिए यह काम जरूर कर लें.
टायर्स की हवा करें चेक
अक्सर आपने देखा होगा कि जब कारें लंबे समय तक एक जगह पर खड़ी रहती हैं, तो उनके टायरों की हवा निकल जाती है. इसलिए लॉकडाउन के बाद कार चलाने से पहले टायरों की हवा जरूर चेक कर लें. कम हवा पर कार चलाने से टायर खराब होने की संभावना रहती है.
कार को करें सैनिटाइज
कार को आप इस्तेमाल करने से पहले किसी भी सैनिटाइजर या डिसइनफेक्टेंट से अच्छी तरह साफ कर लें. आप इंटीरियर और एक्सटीरियर को साफ करने के बाद ही इस्तेमाल करें.
क्लच, गियर और ब्रेक करें चेक
कार को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने से पहले आप उसकी ब्रेक, क्लच और गियर अच्छी तरह चेक कर लें. लंबे समय तक कार जब खड़ी रहती है तो उसकी ब्रेक की कंडीशन थोड़ी खराब हो सकती है. अगर आपको पर एक लगाने में किसी भी तरह की दिक्कत लग रही हो तो तुरंत मैकेनिक से संपर्क करें. यह सीधे आपकी सेफ्टी से जुड़ा मामला होता है.
यह भी पढ़ेंः शुरू हुई Hyundai की नई Alcazar SUV की बुकिंग, कई शानदार फीचर्स से लैस है ये कार