Tips to Increase EV Range: इलेक्ट्रिक कार की रेंज उसके वजन, साइज और मोटर की क्षमता जैसी कई चीजों पर निर्भर करती है. लेकिन सड़क पर पहुंचते ही आपकी ड्राइविंग का तरीका भी अच्छी रेंज के लिए जिम्मेदार होता है. अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें, तो अपनी इलेक्ट्रिक कार से बेहतर ड्राइविंग रेंज ले सकते हैं.


आराम से स्पीड बढ़ाएं 


किसी भी तरह की कार को चलाते वक्त अचानक से स्पीड बढ़ाना जेब के लिए महंगा साबित हो सकता है, लेकिन इसके चलते इलेक्ट्रिक कार की रेंज काफी कम हो जाती है. जबकि स्मूद एक्सेलेरेशन ईवी से बेहतर रेंज लेने का सबसे अच्छा और कारगर तरीका है. इसके अलावा आप इको मोड पर भी ड्राइविंग कर सकते हैं. 


फर्राटे ना भरें 


आप जितनी तेज अपनी कार को दौड़ाएंगे, उतनी ही स्पीड में उसके इंजन पर दबाव बढ़ेगा और इसका सीधा असर इसकी एनर्जी की खपत पर पड़ेगा. यानि कि ड्राइविंग रेंज कम होगी. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी इलेक्ट्रिक कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर ना ले जाएं.  


स्मार्ट ब्रैकिंग 


इलेक्ट्रिक कार रिजेनेरेटिव ब्रैकिंग सिस्टम के साथ आती हैं, जोकि कार को धीमा करते समय बैटरी की रिचार्ज करने का काम करता है. वहीं दूसरी तरफ नार्मल ब्रैकिंग सिस्टम भी मौजूद होता है, जिसमें ब्रेक पैड होने के चलते कार को धीमा करते समय इसमें होने वाली रगड़ के चलते एनर्जी को वेस्ट करते हैं. जबकि इसे रिसाइकिल किया जा सकता है. तेज ब्रेक लगाते समय इलेक्ट्रिक कार नॉर्मल ब्रेक का भी यूज भी होता है, लेकिन कार की रेंज बेहतर करने के लिहाज से रिजेनेरेटिव ब्रैकिंग सिस्टम ही बेहतर है. हालांकि की बार बार ब्रेक के यूज से बचना चाहिए. 


टायर्स में हवा सही रखें 


अपनी इलेक्ट्रिक कार के टायर्स में हवा सही रखें, कम हवा भी ईवी की ड्राइविंग रेंज कम करने का काम करती है. साथ ही टायर्स भी जल्दी खराब होते हैं. इस लिए हवा सही रखें. 


यात्रा पहले से प्लान कर लें 


जब भी आपको कहीं जाना हो, तो एक बार पहले ही रुट चेक कर लें और ऐसे रास्ते का चुनाव करें, जिस पर ट्रैफिक कम हो. ताकि आप लगातार एक सधी हुई स्पीड पर ड्राइव कर सकें. 


यह भी पढ़ें :- अक्टूबर 2023 में इन टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लोगों के दिलों में बनाई जगह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI