Car Sanitization: इस वक्त देश में लाखों लोग कोविड-19 के कहर से जूझ रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए अधिकतर लोग ऐसे समय में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं. तमाम लोग सफर के लिए इस वक्त अपनी कार का इस्तेमाल कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो कोरोनावायरस से बचने के लिए आपको अपनी कार को भी समय-समय पर सैनिटाइज करना चाहिए. आज आपको कार सैनिटाइज करने के कुछ टिप्स दे रहे हैं. 


इंटीरियर को ऐसे करें सैनिटाइज
कार के इंटीरियर को सैनिटाइज करने के लिए आप एक सैनिटाइजर (डिसइनफेक्टेंट) लें. इसके बाद कार के दरवाजे के हैंडल, स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड, कप होल्डर, विंडो एसी वेंट और गियर को अच्छी तरह सैनिटाइज करें. कार के रूफ, फ्लोर और सीट को वेक्यूम क्लीनर से साफ कर सकते हैं. इसके अलावा इंटीरियर में जो लेदर की चीजें हैं उन्हें साबुन और पानी से धोया जा सकता है.


एक्सटीरियर को ऐसे करें सैनिटाइज
कार के इंटीरियर की तुलना में एक्सटीरियर को सैनिटाइज करना आसान होता है. इसके लिए आप साबुन और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप कार के दरवाजे के हैंडल के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
कार के इंटीरियर को सैनिटाइज करते वक्त ब्लीच का इस्तेमाल ना करें. ब्लीच से बने प्रोडक्ट आपकी कार के इंटीरियर को डैमेज कर सकते हैं. इसके अलावा जिन डिसइनफेक्टेंट में हाइड्रोजन परऑक्साइड हो, उन्हें भी कार के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कार डिसइंफेक्ट करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं.


यहां भी पढ़ेंः Maruti की नई Celerio नए डिजाइन और अपडेट फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, भारत में इनसे होगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI