Tips: जानें गर्मी में क्यों सबसे ज्यादा होते हैं टायर्स पंचर, इन टिप्स के जरिए पाएं इस समस्या से छुटकारा
अगर आपकी कार के टायर्स घिसे गए हैं तो गर्मी में इनके पंचर होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में ट्यूबलेस टायर्स एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं.
![Tips: जानें गर्मी में क्यों सबसे ज्यादा होते हैं टायर्स पंचर, इन टिप्स के जरिए पाएं इस समस्या से छुटकारा Tipss: Know why tires are the most puncture in summer, get rid of this problem with these tips Tips: जानें गर्मी में क्यों सबसे ज्यादा होते हैं टायर्स पंचर, इन टिप्स के जरिए पाएं इस समस्या से छुटकारा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/18001234/panchar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
किसी भी गाड़ी में टायर्स का बड़ा अहम रोल होता है. अक्सर टायर्स बीच रास्ते में पंचर हो जाते हैं, जिसकी वजह से सफर में परेशानी का सामना करना पड़ता है. अभी गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में टायर्स के फटने और पंचर होने की शिकायतें सबसे ज्यादा आएंगी. यह समस्या ट्यूब वाले टायर्स में ज्यादा देखने को मिलती है जबकि ट्यूबलेस टायर्स कई मामलों में बेहतर साबित होते हैं. इसलिए अब वाहनों में ट्यूबलेस टायर्स लगवाने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं इनके क्या फायदे हैं.
गर्मी में सबसे ज्यादा पंचर होते हैं टायर्स अक्सर देखने में आता है कि लोग घिसे हुए, खराब टायर्स को लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं, गर्मी में यही टायर्स गर्म होकर ब्लास्ट भी हो जाते हैं. कई बार लोग टायर्स में हवा ज्यादा डलवा लेते हैं जोकि सही नहीं है. एक अच्छा टायर कम पंचर होता है जबकि खराब टायर बार-बार पंचर होता है.
किफायती और परफॉरमेंस ट्यूब वाले टायर्स के मुकाबले ट्यूबलेस टायर्स का वजन कम होता है. जिससे गाड़ी की माइलेज बढ़ती है. इसके अलावा ट्यूबलेस टायर्स जल्दी गर्म भी नहीं होते जिसकी मदद से बेहतर ड्राइविंग का अनुभव मिलता है.
सेफ्टी ट्यूबलेस टायर ज्यादा भरोसेमंद भी होते हैं, क्योंकि जब भी टायर में कोई नुकीली चीज लगती है, यानी जब टायर पंक्चर होता है तो उस कंडीशन में हवा बहार नहीं निकलती, जिसकी वजह से गाड़ी का बैलेंस नहीं बिगड़ता. टायर के पंक्चर होने पर हवा बहुत धीरे धीरे निकलती है ऐसे में गाड़ी को एक सही जगह पर रोकने के लिए आपको थोड़ा टाइम मिल जाता है.
पंक्चर लगाने में नहीं आती दिक्कत ट्यूबलेस टायर में पंक्चर लगाने में कोई खास दिक्कत नहीं आती. पंक्चर वाली जगह पर स्ट्रिप लगाई जाती है और फिर रबर सीमेंट की मदद से उस जगह को भर दिया जाता है. आमतौर पर ट्यूब वाले टायर में पंचर लगाने के लिए उसे बाहर निकालना पड़ता है जिसमें काफी समय बर्बाद होता है जबकि ट्यूबलेस टायर को आसानी से रिपेयर किया जा सकता है.
क्या करें? खराब रास्तों पर गाड़ी चलाने से बचें, यदि मजबूरी में खराब सड़कों पर जाना पड़ जाए तो अपनी गाड़ी की स्पीड बिल्कुल कम रखें. ऐसा करने से टायर्स पर ज्यादा दबाव और असर नहीं पड़ेगा. गाड़ी को साफ-सुथरी जगह पर ही पार्क करें. टायर्स में हमेशा सही एयर प्रेशर रखें.
ये भी पढ़ें
Tips: गर्मियों में इन कारणों से लगती है कार में आग, इससे बचने के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स Tips: पुरानी कार बेचने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल, जरूर होगा फायदा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)