(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टायर्स भी बढ़ा सकते हैं आपकी कार की माइलेज, इन टिप्स को करें फॉलो
अक्सर लोग यह भूल जाते हैं कि कार की माइलेज बढ़ाने में कार के टायर भी अहम भूमिका निभाते हैं. कार के टायर्स का सही रख-रखाव कर कार की माइलेज बढ़ाई जा सकती है.
पेट्रोल-डीजल के दामों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के बीच लोग अपनी कार माइलेज बढ़ाने की कोशिशों में जुटे हैं. कार की माइलेज कई चीजों पर निर्भर करती है इनमें गाड़ी के टायर्स भी शामिल हैं. लोग यह भूल जाते हैं कि कार की माइलेज बढ़ाने में कार के टायर भी अहम भूमिका निभाते हैं. कार के टायर्स का सही रख-रखाव कर कार की माइलेज बढ़ाई जा सकती है. आज हम इस बारे में आपको जरूरी टिप्स देंगे.
एयर प्रेशर
अगर आपके कार के टायर्स का एयर प्रेशर मेंनटेन है तो इससे कार के इंजन पर दवाब नहीं पड़ेगा. टायर में एयर प्रेशर कम होने से इंजन पर दबाव बढ़ जाता है और माइलेज कम हो जाता है. इसलिए सही लेवल तक प्रेशर को मेनटेन रखना चाहिए.
कंपनी फिटेड टायर्स
बड़े और आफ्टर मार्केट कार टायर्स का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि ये भारी होते हैं. इनके इस्तेमाल से इंजन पर दबाव पड़ता है. हमेशा कंपनी फिटेड टायर्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए जो इंजन पर दबाव नहीं डालते हैं और कार अच्छा माइलेज देती है.
टायर्स में नाइट्रोजन का करें इस्तेमाल
कार के टायर्स में नॉर्मल कम्प्रेस्ड एयर की जगह पर नाइट्रोजन का भी इस्तेमाल करते रहना चाहिए. कार के टायर में नाइट्रोजन का इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं. इससे कार की माइलेज बढ़ती है साथ ही टायर्स की लाइफ भी काफी बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
Recharge Plan: Vodafone-Idea ने लॉन्च किए 2 प्रीपेड रिचार्ज प्लान, Jio और Airtel को मिलेगी टक्कर