अगर आपकी बड़ी फैमिली हो लेकिन कार छोटी हो तो बड़ी परेशानी होती है. कभी भी साथ में कहीं घूमने जाने का प्लान करना हो तो या तो किराए पर कार खरीदनी पड़ जाती है या फिर दो कारों में सफर करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट टाइम है. इस समय कई बड़ी फैमिली कारों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. Renault से लेकर Datsun तक कई 7 सीटर कारों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. फिलहाल ये ऑफर सिर्फ फरवरी महीने तक ही है. आइये जानते हैं कौन सी 7 सीटर MPV कार पर आपको कितना ऑफर दिया जा रहा है.



Renault Triber पर ऑफर- अगर आप इस महीने 7 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो रैनॉल्ट की इस कार पर आपको 60 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. आपको इसमें 30 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है. इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 5 लाख 20 हजार रुपये है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 7 लाख 50 हजार रुपये है.


Datsun Go Plus पर ऑफर- फरवरी में आपको Datsun Go Plus कार खरीदने पर पूरे 40,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. ये ऑफर 26 फरवरी तक ही सीमित है. इस कार की कीमत 4.20 लाख रुपये से लेकर 6.70 लाख रुपये के बीच है. आपको इस कार के कुल 5 वेरिएंट मिल जाएंगे.


इसके अलावा मारुति, टोयोटा और टाटा की कई कारों पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन कारों में मारुति की ब्रेजा, टोयोटा का अर्बन क्रूजर और टाटा नेक़्सॉन कार शामिल हैं.


मारुति विटारा ब्रेजा- मारुति की इस दमदार एसयूवी कार पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमें 10,000 रुपये का कैश बेनेफिट, 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है. इस कार की शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपये है.

टोयोटा अर्बन क्रूजर- अर्बन क्रूजर ब्रेजा का रिबैज्ड वर्जन है. इस कार को खरीदने पर आपको 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी आपको मिलेगा. ये ऑफर फिलहाल फरवरी तक ही सीमित है.

टाटा नेक्सॉन- टाटा की ये कार भारत में लोकप्रिय कारों में से एक है. फरवरी में इस कार को खरीदने पर आपको 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. यह कार 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI