Bike Care Tips: बाइक ऑनर के लिए ये जरुरी है, कि वे समय-समय पर बाइक के इंजन में पड़ने वाले ऑयल की क्वालिटी और लेवल चेक करते रहे हैं. जोकि बाइक मेंटेनेंस का एक जरुरी हिस्सा है. समय-समय पर ऐसा करते रहने से न केवल आप सुरक्षित रहेंगे, बल्कि बाइक में किसी बड़े नुकसान की संभावना भी काम रहेगी. ऑयल का इंजन में सबसे पहला काम इंजन के पार्ट्स को चिकनाहट देना होता है, जिसके चलते इंजन में मौजूद पार्ट्स में होने वाले घर्षण में कमी आती है. 


इसके अलावा ये इंजन के द्वारा पैदा की जाने वाली गर्मी को भी कम करता है, जिसे बाइक के माइलेज में बढ़ोतरी होती है. इंजन अच्छे से काम करे, इसके लिए ऑयल की क्वालिटी और क्वांटिटी का ध्यान रखना जरुरी होता है. इसलिए हम आपको आगे बाइक में मौजूद इंजन ऑयल के लेवल चेक करने के लिए आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं. जिन्हें फॉलो कर आप इसे चेक कर सकते हैं. 


बाइक को समतल जगह पर पार्क करें 


मोटरसाइकिल को फ्लैट जगह पर पार्क करने के बाद इसे कुछ देर के लिए चालू कर के छोड़ दें, ताकि इंजन ऑयल गर्म हो जाये, इसके बाद बाइक को बंद कर दें और ऑयल को थोड़ा नार्मल होने दें.


आयल चैंबर के ढक्कन को ओपन करें 


इसके बाद ऑयल चैंबर के ढक्कन को ओपन कर इसे अच्छे से साफ कर लें, इसके बाद इसे वापस से चैंबर में डालें और निकाल लें. 


ऑयल लेवल चेक करें 


इसके बाद डिपस्टिक पर बने मार्क को देखकर ऑयल लेवल चेक करें, जोकि ऑयल डिपस्टिक पर बने दोनों मार्क के बीच में होना चाहिए. अगर कम है, तब आपको इसमें पड़ने वाले सही ऑयल को तय क्वांटिटी तक टॉप-अप कर दें. 


इन आसान स्टेप्स के साथ आप अपनी बाइक के इंजन ऑयल की क्वालिटी और क्वांटिटी को घर पर खुद चेक कर सकते हैं. जिसके बाद कम होने पर इसमें और मिक्स कर दें और ज्याद होने पर से सही मात्रा में कर दें.


यह भी पढ़ें- 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI