अपनी कार के सस्पेंशन को रखें एकदम फिट, अपनाएं ये सिंपल ड्राइविंग टिप्स
कार ड्राइव करते वक्त अगर सस्पेंशन में कोई खराबी आ जाए तो इससे काफी परेशानी होती है. इससे कार के दूसरे पार्ट भी डैमेज हो सकते हैं. हालांकि आप कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए इन्हें लंबे समय तक फिट बनाए रख सकते हैं. आइये जानते हैं.
![अपनी कार के सस्पेंशन को रखें एकदम फिट, अपनाएं ये सिंपल ड्राइविंग टिप्स To keep the suspension of the car then follow these driving tips automobile अपनी कार के सस्पेंशन को रखें एकदम फिट, अपनाएं ये सिंपल ड्राइविंग टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/27/de529a6762de02f315d1ae7bd15eb1d7_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजकल कार कंपनियां सभी कारों में बेहतरीन सस्पेंशन दे रही हैं. आप खराब सड़कों पर भी बेहतरीन कंफर्ट के साथ ड्राइव कर सकते हैं. हां अगर कार चलाते वक्त सस्पेंशन में कोई खराबी आ जाए तो आपको काफी परेशानी भी हो सकती है. इसके अलावा आपकी कार के कई पार्ट को भी नुकसान पहुंच सकता है. आप चाहें तो कार के सस्पेंशन को सालों तक फिट रख सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बेहद सिंपल टिप्स फॉलो करने होंगे. आइए जानते हैं आपको क्या करना होगा.
1- खराब सड़कों पर ड्राइविंग से बचें- अगर आप ज्यादातर खराब सड़कों पर ड्राइव करते हैं तो इससे आपकी कार के सस्पेंशन को काफी नुकसान हो सकता है लंबे समय तक खराब सड़क पर कार चलाने से सस्पेंशन टूट भी सकते हैं. कई बार इससे कार का निचला हिस्सा भी डैमेज हो जाता है.
2- हैवी ब्रेक न लगाएं- कार के सस्पेंशन को ठीक रखने के लिए आपको कार चलाते वक्त हैवी ब्रेकिंग से बचना चाहिए. इससे कार के सस्पेंशन पर असर पड़ता है. जब आप तेजी से ब्रेक लगाते हैं तो कार अचानक से रुकती है और सारा वजन अगले सस्पेंशन पर आ जाता है. कई बार फोर्स से ब्रेक लगाने पर सस्पेंशन टूट भी सकता है. इससे कार के सस्पेंशन काफी कमजोर हो जाते हैं.
3- हैवी एक्सेसरीज- कई बार लोग बाहर से कार में हैवी एक्सेसरीज लगवा लेते हैं. ऐसे में कार का वजन भी बढ़ जाता है और वजन ज्यादा होने से सस्पेंशन पर भी काफी जोर पड़ता है. इससे सस्पेंशन के कमजोर होने और खराब होने का खतरा बढ़ जाता है.
4- ओवरलोडिंग न करें- कार में ओवरलोडिंग भी सस्पेंशन खराब होने के पीछे की बड़ी वजह है. अगर आप कार में जरूरत से ज्यादा लगेज रखते हैं तो इससे कार का सस्पेंशन खराब हो सकता है. इससे कार चलाने में भी काफी मुश्किल आती है. कार को फिट रखने और सस्पेंशन को ठीक रखने के लिए कार में ओवर लोडिंग करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में कर रहे हैं ट्रैवल तो ये पांच चीजें कार में जरूर होनी चाहिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)