Upcoming Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड लाने वाली है 3 नई बाइक, हार्ले डेविडसन और ट्रायंफ से होगा मुकाबला
नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैंब्लर 440 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन एक्स 440 से होगा, जो 3 वेरिएंट्स और 3 कलर ऑप्शंस में मौजूद है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये से शुरू होती है.
Royal Enfield: हाल ही में भारत में हार्ले-डेविडसन X440 और ट्रायम्फ स्पीड 400 जैसी दो नई मिडिलवेट मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग हुई है. जिसके बाद अब इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक बढ़ती जा रही है. ये दोनों मॉडल्स कंपनी के सबसे किफायती वाहनों में से एक हैं. हीरो और हार्ले के ज्वाइंट वेंचर के तहत लॉन्च होने हार्ले-डेविडसन X440 पहला प्रोडक्ट है. जबकि स्पीड 400, बजाज ऑटो और ट्रायम्फ के ज्वाइंट वेंचर का पहला प्रोडक्ट है. इन दोनों बाइक को टक्कर देने के लिए रॉयल एनफील्ड अपने कुछ प्रोडक्ट्स जैसे बुलेट 350, क्लासिक 350, हंटर 350, मेटियर 350 और हिमालयन 400 मॉडल्स की बिक्री करती है.
नई रॉयल एनफील्ड बाइक
अपनी मौजूदा रेंज के अलावा रॉयल एनफील्ड देश में 350cc-450cc की रेंज में तीन नई मोटरसाइकिलों के साथ अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत करने की तैयारी कर रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सितंबर 2023 की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी. जबकि इसके बाद नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन को इस साल नवंबर तक लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी रॉयल एनफील्ड स्क्रैंब्लर 440 को भी तैयार कर रही है, जिसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है.
न्यू जेनरेशन बुलेट 350
न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, इसमें पॉवर के लिए एक 346cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा. इस बाइक के डिजाइन में कुछ महत्वपूर्ण कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें बेहतर लंबर सपोर्ट के साथ नया सिंगल-पीस सीट सेटअप, हेडलैंप, टेललैंप और रियरव्यू मिरर के चारों ओर क्रोम ट्रीटमेंट, एक टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, वायर-स्पोक व्हील और एक सिंगल-साइड एग्जॉस्ट कैनेस्टर मिलेगा.
रॉयल एनफील्ड स्क्रैंब्लर 440
कंपनी के नई हिमालयन के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है. हालांकि कोडनेम D4K वाले रॉयल एनफील्ड स्क्रैंबलर 440 में एक एयर/ऑयल-कूल्ड 440cc इंजन देखने को मिलेगा. लेकिन इस इंजन की पॉवर और टॉर्क क्षमता हिमालयन 450 के मुकाबले काफी कम होगी. इसे कंपनी अगले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसकी बिक्री स्क्रैम 411 के साथ होगी या नहीं, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है.
किससे होगा मुकाबला
नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैंब्लर 440 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन एक्स 440 से होगा, जो 3 वेरिएंट्स और 3 कलर ऑप्शंस में मौजूद है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये से शुरू होती है.