Anand Mahindra ने गोल्डन बॉय सुमित अंतिल को गिफ्ट की XUV700 Javelin, जानें आखिर क्या है इसमें खास और कितनी है कीमत?
Mahindra XUV700: आनंद महिंद्रा ने सभी गोल्ड मेडल विनर्स को यह गाड़ी देने का ऐलान किया था. आज सुमित अंतिल को यह गाड़ी गिफ्ट की गई है.
Mahindra XUV700 Javelin: ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले विजेता सुमित अंतिल को आनंद महिंद्रा ने नई एसयूवी Mahindra XUV700 गिफ्ट की है. ओलंपिक खेलों के बाद आनंद महिंद्रा ने सभी गोल्ड मेडल विनर्स को यह गाड़ी देने का ऐलान किया था. आज सुमित अंतिल को यह गाड़ी गिफ्ट की गई है, आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. नई एसयूवी Mahindra XUV700 की सबसे पहली गाड़ी सुमित को दी गई है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर इसमें क्या खास है.
आनंद महिंद्रा ने की थी घोषणा
आपको बता दें सुमित अंतिल ने 2020 समर पैरालिंपिक में पुरुषों की भाला फेंक (javelin throw) F64 कटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने पहले घोषणा की थी कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल विनर्स XUV700 का Javelin Edition सभी विजेताओं को दिया जाएगा.
कितनी है गाड़ी की कीमत?
इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो फ्लैगशिप XUV की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा था कि शुरुआती 25000 बुकिंग के बाद इसकी कीमतों में इजाफा कर दिया जाएगा. कंपनी ने वर्तमान में इसकी शुरुआती कीमत बढ़ाकर 12.49 रुपये से लेकर 22 .89 लाख कर दी है. कंपनी को अनॉउंसमेंट के बाद अब तक करीब 65,000 बुकिंग मिल चुकी हैं.
XUV700 Javelin Edition में क्या है खास?
XUV700 Javelin Edition में गोल्डन टच दिया है. इसके अलावा अंदर की तरफ भी कार में गोल्डन टच दिया है. कार की गोल्डन थीम उसको दूसरी कारों से काफी अलग बनाती है. इसके अलावा इसमें खड़ी ग्रिल स्लैट्स, रियर डिकल्स और ब्रांड लोगो भी देखने को मिलता है.
कैसा है गाड़ी का इंजन?
- इस गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो इसमें पेट्रोल और डीजल दोनो ही इंजन देखने को मिलते हैं.
- दोनो ही इंजन काफी दमदार हैं.
- 2.2-लीटर mHawk का डीजल इंजन है.
- डीजल इंजन 185 ps की मैक्सिमम पावर के साथ आता है.
- डीजल इंजन में 450 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है.
- पेट्रोल इंजन 200 ps की मैक्सिमम पावर के साथ आता है.
- इसके अलावा इसमें 380 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट भी मिलता है.