Fastest Electric car Ola: बिना चाबी, बिना हैंडल वाली होगी ओला की इलेक्ट्रिक कार, ये हैं 7 बड़ी बातें
Fastest Electric car Ola: ओला इलेक्ट्रिक ( Ola Electric) ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी.
Fastest Electric Car: भारत में आज एक क्रांति का आगाज हुआ है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला ने आज भारत की फास्टेस्ट (सबसे तेज) इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक दिखाई है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिर्फ 4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी. यही नहीं बाकी के फीचर आप सुनेंगे तो चौंक जाएंगे. ये कार 2024 में सड़कों पर आएगी. अभी फिलहाल कंपनी ने इसकी एक झलक ही दिखाई है.
1. ओला ने कहा कि ये कार एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी. यानी कि भारत में अब तक मौजूद सारी कारों से ज्यादा रेंज होगी.
2. दूसरी बड़ी बात, ओला ने कहा कि ये कार स्पोर्टी लुक में होगी और इस कार की छत पूरी तरह कांच की होगी यानी फुल ग्लास. ये कार पहली नजर में सेडान दिख रही है लेकिन फोटो में ये बेहद खूबसूरत नजर आई.
3. कार की जब बात होती है, स्पीड की सबसे ज्यादा बात होती है, कंपनी का दावा है कि सिर्फ चार सेकेंड में ये कार 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी. कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने दावा किया कि ये कार दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार होगी.
4. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात. अब तक आपने कीलैस कार के बारे में सुना होगा. यानि की जिन कारों का दरवाजा बिना चाबी के खुल जाता है. लेकिन ओला का कहना है कि ये कार कीलैस तो होगी ही, काफी हद तक हैंडललैस भी होगी. हालांकि, ये और डिटेल आने पर ही पता चलेगा कि हैंडललैस का पूरा मतलब क्या है.
5. इसके साथ ही इस कार में मॉडर्न टेक्नोलॉजी होगी. वॉइस कमांड, नेविगेशन, कैमरे आदि से ये कार लैस होगी. मतलब बिल्कुल ही मॉडर्न, बिल्कुल नए जमाने की. इसी वजह से ओला कार के CEO ने इसे कार ऑफ इंडिया कहकर संबोधित किया.
6. उन्होंने कहा कि अभी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग में चीन, अमेरिका और यूरोप आगे हैं. लेकिन अब भारत नए दौर में है और हमारा सपना है दुनिया का 50 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का कारोबार भारत से हो.
7. ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा कि दुनिया का 40 फीसदी पॉल्यूशन सिर्फ ऑटोमोबाइल से होता है. उन्होंने पॉल्यूशन को कम करने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए इलेक्ट्रिल व्हीकल सेगमेंट में काम करने की जरूरत है.