अगस्त 2020 की ये हैं टॉप 10 बिकने वाली कार, मारूती स्विफ्ट, ऑल्टो, क्रेटा शामिल
क्रेटा ने हुंडई को लगभग 20 प्रतिशत वॉल्यूम वृद्धि दर्ज करने में मदद की क्योंकि यह 11,758 यूनिट्स के साथ पांचवें स्थान पर रही. वहीं इसकी सेकेंड जेनरेशन पीढ़ी के मॉडल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.
अगस्त 2020 भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छे संकेत लेकर आया है क्योंकि यहां हम सभी त्योहार के सीजन में एंट्री कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना की नुकसान की भरपाई के लिए अगस्त के बाद के महीने काफी सही साबित हो सकते हैं. पिछले महीने 2.34 लाख से अधिक यात्री कारों की बिक्री हुई थी, जिसमें साल-दर-साल लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है.
शीर्ष दस बिक्री तालिका में एक बड़ा सुधार देखने की उम्मीद थी जहां अंत में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक अगस्त 2020 में देश के भीतर सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बनी, जहां कंपनी ने अपनी 14,869 यूनिट्स बेची. जबकि ऑल्टो एंट्री-लेवल हैचबैक कुल 14,397 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही.
वैगन आर ने पिछले महीने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा जिसमें 13,770 यूनिट्स दर्ज की गईं और डिजायर सब-फोर-मीटर सेडान 13,629 यूनिट्स के साथ चौथे स्थान पर रही.
क्रेटा ने हुंडई को लगभग 20 प्रतिशत वॉल्यूम वृद्धि दर्ज करने में मदद की क्योंकि यह 11,758 यूनिट्स के साथ पांचवें स्थान पर रही. वहीं इसकी सेकेंड जेनरेशन पीढ़ी के मॉडल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.
बलेनो बी 2-सेगमेंट हैचबैक 10,742 यूनिट्स के साथ छठे स्थान पर रही और इसके बाद सेल्टोस ने किआ को बिक्री के मामले में एक और सफल महीना दे दिया.
इसके बाद लिस्ट में नाम आता है ग्रैंड आई10 का जो 8वें नंबर पर है. कंपनी ने कुल 10,190 यूनिट्स बेचे जहां पिछले साल पेश की गई तीसरी जेनरेशन की नियोस ने सेल में काफी मदद की. इसके बाद अर्टिगा का नंबर आता है जिसने 9,302 यूनिट्स सेल की. आखिरी नंबर पर है इको जिसने पिछले महीने कुल डोमेस्टिक टैली में 9115 यूनिट्स सेल किए.