Top 10 SUVs April 2023: पिछले महीने इन 10 एसयूवी कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, मारुति का ये नया मॉडल भी है शामिल
टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर किआ सेल्टोस रही. यह टॉप 10 एसयूवी लाइनअप में बिक्री में साल-दर-साल गिरावट दर्ज करने वाली एकमात्र कार रही.
Top 10 SUVs in April 2023: लगातार पिछले कई महीनों की तरह अप्रैल 2023 में भी भारत में एसयूवी कारों की बिक्री में वृद्धि देखने को मिली. जिसमें कुछ नए मॉडल्स ने भी इस लिस्ट इस सेगमेंट में अपनी जगह बनाई है. अप्रैल 2023 में बिकने वाली टॉप 10 एसयूवी की कुल सेल 1,05,400 यूनिट्स थी, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 72,032 यूनिट्स की तुलना में 46.32 प्रतिशत अधिक है. इस लिस्ट में मारुति फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा जैसे दो नए मॉडल्स ने प्रवेश किया. जो कि हाल ही लॉन्च हुए हैं.
टाटा नेक्सन की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में टाटा नेक्सन ने एक बार फिर से पहले स्थान पर कब्जा जमाया और इसके पिछले महीने पहले स्थान पर रही मारुति ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया. अप्रैल 2023 में नेक्सन की बिक्री 11.37 प्रतिशत बढ़कर 15,002 यूनिट्स हो गई, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 13,471 यूनिट्स की तुलना में 1,531 अधिक है. जबकि नंबर 2 पर हुंडई क्रेटा रही, जिसकी बिक्री अप्रैल 2023 में 12.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,186 यूनिट्स हो गई, जबकि अप्रैल 2022 में इसकी 12,651 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. वहीं मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की बिक्री में 0.61 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है, जिसकी अप्रैल 2023 में 11,836 यूनिट्स की बिक्री हुई, अप्रैल 2022 में इसकी 11,764 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. टाटा पंच भी टॉप 5 सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में शामिल रही. जिसकी अप्रैल 2023 में 7.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,934 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि अप्रैल 2022 में इसकी 10,132 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. टाटा मोटर्स ने 1 मई 2023 से अपने लाइनअप में अन्य मॉडलों के साथ पंच की कीमतों में इजाफा किया है.
वेन्यू, स्कार्पियो की बिक्री बढ़ी
इस दौरान हुंडई वेन्यू की बिक्री में 23.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जो कि अप्रैल 2022 के 8,392 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने बढ़कर 10,342 यूनिट्स हो गई. वहीं Kia Sonet की बिक्री भी अप्रैल 2023 में 80.31 प्रतिशत बढ़कर 9,744 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2022 में 5,404 यूनिट थी. इस दौरान महिंद्रा की बिक्री में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई, जिसकी अप्रैल 2022 में बेची गई 2,712 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने 254.61 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9,617 यूनिट्स की बिक्री हुई. मारुति फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा मारुति सुजुकी की दो नई एसयूवी ने भी इस लिस्ट में अपना स्थान बनाया, नई मारुति फ्रोंक्स की पिछले महीने 8,784 यूनिट्स की बिक्री हुई. जिसे पिछ्ले ही महीने लॉन्च किया गया था. जबकि ग्रैंड विटारा अप्रैल 2023 में 7,742 यूनिट्स की बिक्री के साथ 9वें स्थान पर रही.
10 वें नंबर पर रही किआ सेल्टोस
टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर किआ सेल्टोस रही. यह टॉप 10 एसयूवी लाइनअप में बिक्री में साल-दर-साल गिरावट दर्ज करने वाली एकमात्र कार रही. अप्रैल 2023 में इसकी बिक्री 3.90 प्रतिशत घटकर 7,213 इकाई रह गई, जबकि अप्रैल 2022 में इसकी 7,506 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. हालांकि जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में आने वाला है.